PATNA : बिहार ललित कला अकादमी के कर्मियों ने अकादमी के अध्यक्ष को पत्र लिख कर कहा है कि वेतन नहीं मिलने की वजह से उनके बच्चों के स्कूल फीस मकान किराया और बीमारियों के दौरान इलाज पर आफत है. कमोबेश यही हाल संगीत नाटक अकादमी का भी है. यहां भी लंबे समय से वेतन मानदेय नहीं मिला है. ललित कला अकादमी के कर्मचारियों ने इस पत्र में कहा है कि अप्रैल 2015 से ही वेतन नहीं मिला है. सोचिए एक साल से वेतन नहीं मिले तो इस महंगाई में क्या हाल होगा.

 

 

अकादमी के अध्यक्ष एबी बादल कहते हैं कि दो साल पहले इसका गठन हुआ। यह संस्था अभी सांस्किृतक विभाग के अंतर्गत चल रही है। बजट बनाकर सरकार को दिया जा चुका है पर राशि नहीं आई है। कर्मचारियों के वेतन पर लाले पड़े हैं लेकिन कार्यक्रम के लिए सरकार रुपए दे रही है। राज्य स्तरीय प्रदर्शनी के लिए 26 लाख रुपए मिले हैं। पटना से बाहर के कलाकारों ने भी इसमें हिस्सा लिया है। कला मंगल के तहत एकल कला प्रदर्शनी भी हो रही है। महीने में दो प्रदर्शनी की जा रही है। इसके लिए भी राशि मिल रही है। बादल कहते हैं कि विशेष राशि मिले तो पत्थर और लकड़ी पर भी काम करवा सकते हैं। रुपए मिलें तो यहां के कलाकारों को विदेश या राज्य के बाहर भी भेजा जा सकता है।

 

कर्मचारियों ने सरकार से की हर माह वेतन देने की मांग 

हां ये सही है कि कर्मचारियों को लगभग एक साल से वेतन नहीं मिला है। पिछले साल भी इसी तरह देर हुई थी। यहां इसी तरह से वेतन मिलता रहा है। सरकार से आग्रह किया गया है कि हर माह वेतन देने की व्यवस्था की जाए। हमें भी मानदेय लगभग एक साल से नहीं मिला है।

 

नहीं मिल रहा एक साल से वेतन-मानदेय

अध्यक्ष - मानदेय

उपाध्यक्ष - मानदेय

निजी सहायक - वेतन

लेखापाल - वेतन

लिपिक - वेतन

टंकक - वेतन

तीन कार्यालय परिचारी- वेतन

Posted By: Inextlive