Patna : एलआईसी की ओर से लिया जाने वाला असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर का एग्जाम रविवार को हंगामे के बीच रहा. सुबह एग्जाम के लिए हर सेंटर पर स्टूडेंट्स जमा हुए. लेकिन कई सेंटर पर हंगामा होने के कारण एग्जाम नहीं लिया जा सका.


प्राकृतिक स्कूल, जयप्रकाश नगर, सिपारा पर मौजूद स्टूडेंट राजू कुमार ने बताया कि एग्जाम शुरू होने से पहले हमे क्वेश्चन पेपर मिलना था। लेकिन जिस लिफाफा से क्वेश्चन पेपर दिया जा रहा था वो पहले से ही खुला था। स्टूडेंट्स ने बताया कि आंसरशीट का नंबर और क्वेश्चन पेपर का नंबर एक होना चाहिए था। लेकिन दोनों में मैच नहीं कर रहा था। इसके बाद स्टूडेंट्स एक्जाम कैंसिल करने की मांग करने लगे। प्राकृतिक स्कूल के अलावा गाइडलाइन पब्लिक स्कूल, गर्दनीबाग, पार्क माउंट स्कूल, नेउरा में भी स्टूडेंट्स ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि क्वेश्चन पेपर आउट है और इस कारण एग्जाम को कैंसिल किया जाए।

Posted By: Inextlive