Patna: पहले भी जर्जर मकान गिरने की घटना हो चुकी है. हाउसिंग कॉलोनी में दो वर्ष पहले जर्जर मकान गिर गया था जिसमें दो लोगों की मौत हुई थी. इसके अलावा खाजेकलां थाना के पक्की गोरैया समेत कई मुहल्लों में मकान गिरने की घटनाएं हुई हैं इसके बाद भी प्रशासन का इस पर ध्यान नहीं गया है.


ढाहने के लिए चलेगा अभियान
चौक थाना क्षेत्र के कैमाशिकोह नहर पर पीडि़त परिवार से मिलने एसडीओ पहुंचे। एसडीओ ने कहा कि नगर निगम को अशोक राजपथ के दोनों ओर के जर्जर मकानों को आकलन करने को कहा गया है। ऐसे मकानों को चिह्नित करने के बाद उसे ढाहने के लिए अभियान चलाया जाएगा। यदि मकान मालिक खुद जर्जर भवन को नहीं गिराते हैं, तो नगर निगम उसे गिराने का खर्चा भी वसूलेगा।

गिर सकते हैं कभी भी
सोर्सेज की मानें तो मालसलामी थाना के हाजीगंज के बीच, झाऊगंज से पश्चिम दरवाजा के बीच, पश्चिम दरवाजा से पुरानी सिटीकोर्ट, पुरानी आलमगंज चौकी से महेंद्रू के बीच अनेक मकान काफी जर्जर हो गए हैं। ये कभी भी गिर सकते हैं। झाऊगंज के पास हरिमंदिर गली मोड़ पर सरदार राजा सिंह का मकान है। नीचे में चार-पांच दुकान चल रहा है। ऊपर का मकान कब गिर जाएगा, कहा नहीं जा सकता है। इस संबंध में नगर निगम भी तोड़े जाने की नोटिस दे चुका है। इस पर राजा सिंह ने कहा कि निगम अपने खर्च पर तोड़ दे, वे हर्जाना देने को तैयार हैं। इसी तरह से गुरहट्टा, नवाब बहादुर रोड, अगमकुआं थाना क्षेत्र स्थित हाउसिंग कॉलोनी, जनता फ्लैट आदि के पास के मकान भी काफी जर्जर हो गए हैं, जहां जान जोखिम में डाल कर लोग रह रहे हैं।

Posted By: Inextlive