Patna: अब नहीं होगा गलत इवैल्यूशन हर स्टूडेंट्स को मिलेगा सही माक्र्स मार्किंग में नहीं हो पाएगा फर्जीवाड़ा. सीबीएसई की ओर से समेटिव असेसमेंट वन के लिए कुछ कड़े नियम बनाए हैं.


क्वेशचन पेपर और आंसरशीट की प्लानिंगजहां एक ओर ऑनलाइन क्वेशचन पेपर और आंसरशीट की प्लानिंग है तो दूसरी ओर मार्किंग स्कीम भी ऑनलाइन होगी। इससे मार्किंग सिस्टम ट्रांसपैरेंट बनेगा। क्लास 9वीं और 10वीं के लिए आयोजित होने वाले एसए-वन एग्जाम हर साल सितंबर के सेकेंड वीक में शुरू होता है। Chairman खुद करेंगे जांच
एसए-वन और एसए-टू 2011-12 सेशन में रिजल्ट में आई गड़बड़ी को लेकर सीबीएसई ने यह कदम उठाए हैं। तब रिजल्ट स्कूल द्वारा तैयार कर बोर्ड को भेजा जाता था। लेकिन अब साब कुछ ऑनलाइन होगा। इस संबंध में सीबीएसई के सिटी को-ऑडिनेटर डॉ। राजीव प्रसाद ने बताया कि अब रिजल्ट की रैंडम जांच खुद चेयरमैन कर सकते हैं। सभी स्कूलों के माक्र्स ऑनलाइन रहेंगे। इसके लिए एक मार्किंग स्कीम पेज बोर्ड की ओर से बन रहा है। इसमें डाले गए मार्किंग के आधार पर ही माक्र्स दिए जाएंगे। इसे हर स्कूल को फॉलो करना है। बनाई गई website


बोर्ड ने इस साल से समेटिव असेसमेंट के लिए बेवसाइट भी डिजाइन किया है। summative@cbseacademic.in पर इससे संबंधित तमाम चीजों को डाला जाएगा। ऑन लाइन क्वेश्चन पेपर के साथ मार्किंग स्कीम की भी जानकारी दी जाएगी। इस संबंध में सीबीएसई के रिसर्च ऑफिसर नवीन मैनी ने बताया कि इस बार मार्किंग के लिए एक हफ्ते का टाइम दिया जाएगा।स्कूल ready  करें database बोर्ड ने सभी स्कूलों से अपना डाटाबेस तैयार करने को कहा है। हर स्कूल अपने एग्जामिनेशन डेट के अनुसार अपना डाटाबेस तैयार करेगा। इस संबंध में नवीन मैनी ने बताया कि इस बार इवैल्यूशन में टेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम के आधार पर टीचर्स का सेलेक्शन होगा। जो टेस्ट में निकलेंगे वहीं कॉपी इवैल्यूशन में शामिल होंगे।Subjects of online question paper - इंगलिश कम्यूनिकेशन- इंगलिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर- हिन्दी कोर्स ए और कोर्स बी- मैथेमैटिक्स - साइंस- सोशल साइंस- कम्यूनिकेटिंग संस्कृत

Posted By: Inextlive