Patna/Varanasi: इश्‍क रब को पाने का एक जरिया है. ये तो सूफियाना बात हुई. हमारे धर्मों में भी कहा गया है कि इंसान जब दूसरे इंसान से मोहब्‍बत नहीं करेगा तो भगवान से क्‍या? धर्म और मस्‍तीमौला अंदाज में भगवान को पा लेने वालों की बातें भी छोड़ दें तो कानून यानी सूप्रीम कोर्ट भी बालिगों को अपनी मर्जी से शादी या बिना विवाह के जीवन भर साथ रहने को वैध मानता है. तब फिर जमाना दो प्‍यार करने वालों को जुदा करने पर क्‍यों आमादा हो जाता है खाप पंचायत और गांव के पंचों में वह 'परमेश्‍वर' कहां चला जाता है?


बनारस में जहां प्यार की दास्तान का खौफनाक अंत हुआ http://inextlive.jagran.com/Rohania-murder-case-followup--201207100026.

वहीं पटना में लबी जददोजहद के बाद दो प्रेमियों ने थाने में ही शादी रचा ली। ये है लव आजकलअलग होने को तैयार नहीं थेवह एक-दूसरे से अलग होने को तैयार नहीं थे। साथ होने के लिए वे किसी भी हद तक जा सकते थे, चाहे घरवाले भी क्यों न कुछ कर ले। नेहा (20) और विशाल (26) की लव स्टोरी मंडे को खूब चर्चा में रही। लड़की के घरवालों ने तो दोनों को जान से मारने की धमकी दी। एक-दूजे के वास्ते


मैरिज रजिस्ट्रेशन ऑफिस में उनके साथ मारपीट भी की। पुलिस पहुंचकर दोनों को थाने लाई। नेहा ने पुलिस को बताया कि वह विशाल को छोड़कर नहीं रह सकती। दोनों बालिग हैं और एक-दूसरे से शादी करना चाहते हैं। पुलिस ने भी सर्टिफिकेट देखा और उन्हें छोड़ दिया। थाने से निकलने के बाद नेहा और विशाल एक पल भी इंतजार नहीं कर सके। थाने से निकलते ही विशाल ने नेहा की मांग भर दी। दोस्तों के सामने एक-दूसरे को माला पहनाकर एक साथ जीने-मरने की कसमें खाईं। डेढ़ साल थे प्यार में

नेहा मच्छरहट्टा की रहने वाली है। उसके घर के पास ही विशाल की दुकान है। दोनों की एक-दूसरे से अक्सर भेंट होती थी। डेढ़ सालों तक  दोनों का प्यार परवान चढ़ा और तीन महीने पहले उन्होंने शादी रचाने का फैसला किया। नेहा ने अपने घरवालों को काफी समझाया, पर वे नहीं माने। नेहा ने थाने में बताया कि उसके मामा मनोज जुनेजा ने उनलोगों को धमकी दी है। जान मारने की धमकी के अलावा विशाल के साथ मारपीट भी की गयी। विशाल ने बताया कि अलग धर्म होने के कारण नेहा के परिवार वाले शादी को मंजूर नहीं कर रहे थे। वह हिन्दू है, जबकि नेहा पंजाबी। थाने के बाहर विशाल के दोस्तों का जमावड़ा लगा रहा। इस मौके पर विशाल की बहन-बहनोई भी साथ में थे। इन लोगों ने थाने को लिखकर भी दिया है कि नेहा की जिम्मेदारी वे लोग लेते हैं।

Posted By: Inextlive