Patna: सावन अपने मूड में नजर आ रहा था. सुबह से आकाश में काले-काले बादल मंडरा रहे थे. रुक-रुक कर रिमझिम फुहारें हो रही थी. दोपहर के बाद यही रिमझिम फुहार देखते-देखते मूसलधार बारिश में बदल गई.


सबने खूब किया इंज्वॉय लंबी इंतजारी के बाद झमाझम बारिश के होने से पटनाइट्स काफी खुश थे। इस दौरान पार्कों, रोड समेत अदर विजिटर्स एरिया में वे काफी एंज्वाय किए। खासकर रोड पर तो बाइकर्स भीग कर चलना ही पसंद कर रहे थे। मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार को मॉर्निंग आठ बजे से शाम पांच बजे तक 7.50 मिमी बारिश हुई है। वहीं टेंपरेचर में भी लगभग 6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। वेडनसडे को जहां मैक्सिमम टेंपरेचर 37 डिग्री सेल्सियस था, वहीं थर्सडे को यह 31 डिग्री रहा।

 

Posted By: Inextlive