Patna: मगध यूनिवर्सिटी मेंस्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन का फाइनल मैच यानी यूनिवर्सिटी सेंट्रल पैनल का इलेक्शन 23 फरवरी को होगा. 14 फरवरी को कॉलेज लेवल इलेक्शन के बाद इसकी डेट को लेकर एक्साइटमेंट थी.


इलेक्टोरल रोल पब्लिश हो गयामंगलवार को इस इलेक्शन के लिए इलेक्टोरल रोल पब्लिश हो गया। सेंट्रल पैनल में पांच पोस्ट के लिए इलेक्शन होगा, जिसमें वोट सिर्फ यूनिवर्सिटी रिप्रेजेंटेटिव ही देंगे। इलेक्शन प्रोसीजर एमयू हेड ऑफिस कैंपस, बोध गया में कंडक्ट होगा। इस पूरे प्रोसीजर के लिए एमयू एडमिनिस्ट्रेशन ने सिर्फ एक ही दिन का वक्त दिया गया है। आईडी कार्ड और विनिंग सर्टिफिकेट के साथ इस संबंध में एक्सटेंशन सेंटर के एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर डॉ। मनोज कुमार ने बताया कि सभी यूआर अपनी आईडी कार्ड और विनिंग सर्टिफिकेट के साथ आने पर ही इलेक्शन लडऩे या वोट देने की परमिशन मिलेगी। डॉ। कुमार ने बताया कि यूआर की लिस्ट रीजनल सेंटर पर भी अवेलेबल है। इन पोस्ट के लिए होगा वोटिंगप्रेसिडेंट  - 1वाइस प्रेसिडेंट  - 1सेक्रेटरी   - 1ज्वाइंट सेक्रेटरी - 1ट्रेजरर  - 1इलेक्शन शेड्यूल
नॉमिनेशन टाइम  - 9 बजे से 11 बजे तकनॉमिनेशन फार्म की जांच  - 11 से 12 बजे तकनाम वापसी   -  12 से 1 बजे तककैंडिडेंट्स की अंतिम सूची जारी  - 2 बजेवोटिंग  - 4 से 6.30 बजेकाउंटिंग और रिजल्ट  - 6.30 बजे के बाद

Posted By: Inextlive