- हनुमान नगर एरिया में रखी थी नामी कंपनी की नकली दवा

- एसकेपुरी थाने की पुलिस ने किया अरेस्ट, पूछताछ में बड़ा खुलासा

- पचास से साठ लाख की नकली दवा को पटना पुलिस और ड्रग्स कंट्रोलर की टीम ने किया बरामद

PATNA : पटना पुलिस और ड्रग्स कंट्रोलर की टीम ने एसकेपुरी से गिरफ्तार धनंजय की निशानदेही पर जैसे ही हनुमान नगर और खाजेकलां का गोदाम खंगाला तो सभी दंग रह गए। क्योंकि यहां नामी दवा कंपनी की दवा रखी थी। पहली नजर में इन दवाओं को नकली बताना हर किसी के लिए मुसीबत बनी थी। लेकिन ड्रग्स कंट्रोलर की टीम ने लगातार जांच के बाद यह पता लगा ही लिया कि हनुमान नगर और खाजेकलां में रैपर से लेकर अंदर की दवा तक नकली है। इसके बाद जांच टीम के आदेश के बाद मौजूद लोगों की गिरफ्तारी की गयी। दोनों जगहों के गोदाम में एलेम्बिक, ग्लेनमार्क, एलकेम, ग्लैक्सो, एरिस्टो, एबोर्ट जैसी नामी कंपनी की महंगी दवा थी।

पुलिस ही कर रही थी डील

ड्रग्स कंट्रोलर के कहने पर पटना पुलिस की टीम बोरिंग रोड में धनंजय के साथ डील करने पहुंची। धनंजय दवा का सैंपल लेकर बोरिंग रोड पहुंचा तो पुलिस ने उसे दबोच लिया और मौके पर मौजूद ड्रग्स कंट्रोलर ने सैंपल को देखा और कहा कि यह नकली है। फिर पूछताछ के दौरान धनंजय ने अपने ठिकानों का पता बता दिया। इसके बाद पटना पुलिस ने दोनों ठिकानों से राजापुर पुल का रहने वाला मनीष, राजीव नगर का विकास, पोस्टल पार्क का दिलीप और खाजपुरा के सुरेंद्र को अरेस्ट कर लिया।

Posted By: Inextlive