Patna: जमुई डिस्ट्रिक्ट के कुंधर हाल्ट के पास नक्सलियों ने इंटरसिटी एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया है. करीब 150 नक्सलियों ने अचानक से ट्रेन पर हमला बोल दिया. इसमें एक आरपीएफ जवान और तीन पैसेंजर की मौत हो गई.


20 से अधिक पैसेंजर हमले में घायलनक्सलियों में गार्ड को भी गोली मारी, लेकिन वह जिंदा बताया जा रहा है। इसके अलावा 20 से अधिक पैसेंजर हमले में घायल हुए हैं। ट्रेन में सवार दो हजार से अधिक पैसेंजर्स काफी डरे हुए हैं। प्राप्त सूचना के अनुसार ट्रेन धनबाद से पटना आ रही है। नक्सली लाल सलाम के नारे के साथ ट्रेन पर अटैक कर दिया। उन्होंने आरपीएफ से उनके आम्र्स छीन लिए और पैसेंजर्स को ट्रेन से नीचे उतारकर ट्रैक पर खड़ा कर दिया। दो कंपनियां घटनास्थल के लिए रवाना


डीजीपी अभयानंद ने भी ट्रेन के हाइजैक होने की पुष्टि की है। पुलिस से प्राप्त सूत्रों के अनुसार सीआरपीएफ की दो कंपनियां घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है। जमुई के डीएम शशिकांत तिवारी ने कहा है कि नक्सलवादियों के इस हमले से निबटने के लिए हमारे जवान तैयार हैं। जल्द ही समस्या का समाधान निकाल लिया जाएगा। नक्सलवादियों को हमले का का कड़ा जवाब दिया जाएगा। डीआरएम ने बुलाई स्पेशल मीटिंग

घटना को लेकर दानापुर डिविजनल मैनेजर एलएम झा ने ऑफिसर्स की स्पेशल मीटिंग बुलाई। रेलवे से प्राप्त सूत्रों के अनुसार डीआएम श्री झा मामले की पूरी जानकारी लेने के बाद कार्रवाई करने की रणनीति बनाएंगे। मीटिंग का मेन एजेंडा पैसेंजर्स को सुरक्षित पहुंचाने की होगी, साथ ही ट्रैक पर ट्रेन के ट्रांसपोर्टेशन को ठीक रखना भी बड़ा चैलेंज होगा। जंगल की ओर भागे नक्सलीनक्सलियों ने ट्रेन पर हमला किया और आरपीएफ से उनके आम्र्स छीन लिए। करीब आधे घंटे तक नक्सलियों तांडव चलता रहा, जिसके बाद वे जंगल की ओर भाग गए।महिला नक्सली भी थीं शामिलहमला करने वाले 150 नक्सलियों में वुमेन की संख्या भी अच्छी खासी थी। वे भी माथे पर पट्टी बांधे हाथ में आम्र्स लहरा रही थी। सात बजे पटना पहुंचेगी ट्रेनआधे घंटे तक नक्सलियों के कैद में रही थी ट्रेन। मौके पर पुलिसकर्मी पहुंचे, तब बमबाजी और फायरिंग करते हुए वे लोग जंगल की ओर भाग गए। चार बजे तक ट्रेन किउल स्टेशन पहुंच चुकी थी। शाम सात बजे ट्रेन को पटना जंक्शन पहुंचने की उम्मीद है।Railway Helpline Number0326 22200160326 22200170326 2220018तस्वीरें देखने के लिए क्लिक करें

Posted By: Inextlive