-उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा

PATNA: अब पटना में डीजल चालित थ्री व्हीलर को नया परमिट नहीं दिया जायेगा। डीजल से सीएनजी में थ्री व्हीलर को परिवर्तित कराने वालों को सरकार प्रोत्साहित करेगी। प्रधानमंत्री की घोषणा के अनुरूप आगामी 2 अक्टूबर से सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने की दिश में प्लास्टिक कैरी बैग के उपयोग पर सख्ती बरती जायेगी तथा थर्मोकोल से बने सामानों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जायेगा। यह बातें उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को महानगर भाजपा की ओर से पंचमुखी हनुमान मंदिर चौराहा, बोरिंग कैनाल रोड, पटना में आयोजित 'संगठन पर्व, सदस्यता अभियान' के मौके पर बताई। इस मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ज्यादा धुआं उत्सर्जित करने वाली गाडि़यों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सुशील मोदी ने कहा कि पटना और पूरे बिहार को वायु, जल व ध्वनि प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाया जायेग। पहले चरण में सरकारी ड्राइवरों को ट्रेनिंग देकर हॉर्न का उपयोग कम से कम करने की हिदायत दी जायेगी। कर्कश हॉर्न के प्रयोग से बहरापन बढ़ता जा रहा है, इसलिए अनावश्यक हॉर्न बजाने व अपने वाहनों में म्युजिकल हॉर्न लगाने वालों पर कार्रवाई की जायेगी। अगले जाड़े में पटना की वायु गुणवत्ता को बेहतर बनाने का प्रयास किया जायेगा।

Posted By: Inextlive