Patna: अगर आपको पटना एयरपोर्ट पर फ्लाइट लेनी है तो घंटों पहले ही चले जाइए. क्योंकि यहां सिक्योरिटी चेक और बोर्डिंग पास कलेक्ट करने में घंटों लग रहे हैं. हालांकि ना फ्लाइट्स में इजाफा हुआ है और ना ही पैसेंजर फ्लो में अंतर आया है. लेकिन यहां प्लेस की कमी पैसेंजर्स पर भारी पड़ रही है.


सुबह-शाम में बदतर हालातफ्लाइट्स की टाइमिंग का फेर ऐसा पड़ रहा है कि सैकड़ों की संख्या में पैसेंजर के आने से अफरा तफरी की स्थिति बन जा रही है। पटना एयरपोर्ट से 16 फ्लाइट चलती हैं। सुबह से देर शाम तक चलने वाले इन फ्लाइटस में कुछ फ्लाइट के उडऩे और आने के टाइम का गैप इतना कम है कि पूरी लॉबी में भीड़ लग जाती है। स्पेशली सुबह और शाम की फ्लाइट्स के वक्त तो आधे घंटे में एक साथ तीन-तीन फ्लाइट के जाने के कारण रश और अधिक हो जाता है। इस दौरान सफर करने वालों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है।पैसेंजर नहीं चाहते सुबह की flight
एयरपोर्ट पर इस अफरा तफरी के कारण अब ऐसे पैसेंजर्स की संख्या भी बढ़ रही है जो सुबह के फ्लाइट्स में एयर टिकट नहीं लेना चाहते है। टै्रवल एजेंसी की मानें तो फ्लाइट्स छूटने का डर पैसेंजर में बना रहता है। इस कारण अधिकांश पैसेंजर दोपहर में ही फ्लाइट लेना प्रेफर कर रहे हैं। इस संबंध में ममता ट्रेवल एजेंसी के अखिलेश कुमार ने बताया कि एक टाइम में कई फ्लाइट होने के कारण कई पैसेंजर एयर टिकट नहीं लेना चाहते है।इन फ्लाइट्स में होती है परेशानी * फ्लाइट - जेट एयर, 9ई-2856


डेस्टिनेशन  - पटना से कोलकाताटाइम  - 8.40 * फ्लाइट - इंडिगो 6ई-494डेस्टिनेशन - पटना से रांची वाया दिल्लीटाइम - 8.55* फ्लाइट  - गो एयर जी8-144डेस्टिनेशन  - पटना से दिल्लीटाइम  - 9.10* फ्लाइट  - एयर इंडिया एआई-410डेस्टिनेशन  - पटना से दिल्लीटाइम - 9.30 बजे* फ्लाइट  - गो एयर जी8-190डेस्टिनेशन  - पटना टू दिल्लीटाइम  - 18.30 बजे* फ्लाइट  - इंडिगो 6ई-342डेस्टिनेशन  - पटना से बंगलोरटाइम  - 18.30 बजे* फ्लाइट  - इंडिगो 6ई-493डेस्टिनेशन  - पटना से दिल्लीटाइम  - 20 बजे* फ्लाइट  - जेट एयर 9डब्ल्यू-2856डेस्टिनेशन  - पटना से कोलकाताटाइम  - 20.30 बजे* फ्लाइट  - एयर इंडिया एआई-410डेस्टिनेशन  - पटना से दिल्लीटाइम  - 20.30 बजे

Posted By: Inextlive