- दो दुकानों के संचालकों पर हाजीपुर नगर थाना में दर्ज हुई प्राथमिकी

-डीएम के आदेश पर एडीएसओ के नेतृत्व में गठित टीम ने की छापेमारी

HAZIPUR/ PATNA : खाद्य संरक्षा आयुक्त आर के महाजन के निर्देश एवं डीएम रचना पाटिल के आदेश पर सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने शहर के विभिन्न दुकानों पर छापामारी अभियान चलाकर भारी मात्रा में प्रतिबंधित पान-मसाला जब्त किया है। इस मामले में दो दुकानों के संचालक के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को जिला सहायक आपूर्ति पदाधिकारी सरमेन्द्र कुमार एवं कार्यपालक दंडाधिकारी नीरा वर्मा ने सशस्त्र बलों की टीम के साथ शहर के स्टेशन रोड स्थित श्याम मार्केट में संचालित शिवपूजन प्रसाद एवं दुर्गा भगत के दुकान में छापामारी अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान शिवपूजन प्रसाद के दुकान से काला पत्ती जर्दा, जाफरानी जर्दा, बनारसी सादा पत्ती, बनावटी पत्ती, मधु केसर मिश्रित, भोला मुन्नका, पास-पास जर्दा बरामद किया गया।

वहीं दुर्गा भगत के दुकान से सुप्रीम रेश्मा जाफरानी जर्दा, बनावटी बनारसी सादा पत्ती, ¨टकु सुपारी, मधू केशर मिश्रित पान मशाला, चुटकी माउथ फ्रेसनर फूल-फन मसाला बरामद किया गया। टीम ने दोनों दुकानों से जब्त प्रतिबंधित जर्दा एवं पान-मशाला को आगे का कार्रवाई के लिए नगर थाना की पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। प्रतिबंधित पान-मशाला के क्रय-बिक्री करने के कारण शिवपूजन प्रसाद एवं दुर्गा भगत के विरुद्ध खाद्य संरक्षा एवं मानक अधिनियम ख्00म् के सुसंगत धाराओं के तहत नगर थाना में प्राथमिकी सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी सरमेन्द्र कुमार ने दर्ज कराई है।

Posted By: Inextlive