दिल्ली मुंबई के अधिकांश ट्रेनों में कंफर्म टिकट उपलब्ध नहीं गर्मी छुट्टी में घर आए लेागों को गंतव्य तक जाना बन गया है समस्या

पटना (ब्यूरो)। अग्निपथ योजना को लेकर हुए आंदोलन के चलते सैकड़ों ट्रेनें कैंसिल हो गई। पहले रिजर्वेशन कराए लोगों को भले रेलवे ने पूरा पैसा रिफंड कर दिया हो मगर दिल्ली, मुंबई की ओर जाने वाले यात्रियों को अब रिजर्वेशन मिलना मुश्किल हो गया है। क्योंकि 10 जुलाई तक इस रूट पर किसी भी ट्रेन में रिजर्वेशन उपलब्ध नहीं है। जिस वजह से सबसे ज्यादा परदेसियों को जाने में समस्या हो रही है। कई लोग तो आवागमन में दिक्कतों का सामना करते वेटिंग लेकर यात्रा कर रहे हैं। मगर फैमली के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों को कोई विकल्प नहीं मिल रहा है। पढि़ए विस्तृत रिपोर्ट

50 हजार से अधिक टिकट पटना से कैंसिल
पटना के ट्रैवल एजेंसियों की माने तो अग्निपथ आंदोलन के दौरान पटना के विभिन्न स्टेशनों से खुलने वाली ट्रेनों के 50 हजार से अधिक रिजर्वेशन टिकट कैंसिल हुआ। इनमें अधिकांश टिकट तो ट्रेन कैंसिल होने की वजह से कैंसिल हुआ। 20 फीसदी लोग तो आंदोलन की भय से 24 जून के बाद की टिकट भी कैंसिल करा लिए। ऐसे यात्रियों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए रेलवे की ओर कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है। यात्री जिस ट्रेन को सर्च कर रहे है सब वेटिंग लिस्ट चल रहा है।

दिल्ली की ट्रेनों में सबसे अधिक भीड़
देश की राजधानी दिल्ली जाने वाले अधिकांश ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 200 के पार है। सम्पूर्ण क्रांति, विक्रमशिला, मगध, राजधानी सहित कई ट्रेनों वेटिंग लिस्ट इतना लंबा है कि कंफर्म की संभावना न के बराबर है। दिल्ली के कई यात्री तो बस से भी सफर पूरा कर रहे हैं। मगर मुंबई जाने के लिए पटना से वैकल्पिक कोई व्यवस्था नहीं है। कई यात्री ऐसे हैं जो गर्मी के छुट्टी में घर आए थे। छुट्टी खत्म होने पर जॉब छूटने की चिंता सता रही है।

Posted By: Inextlive