जमुई के सदर अस्पताल में दो घंटे तक ऑक्सीजन आपूर्ति रहा ठप


पटना (ब्यूरो)। सदर अस्पताल में रविवार को दो घंटे तक ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद रहने के कारण यहां भर्ती मरीज गौतम कुमार ङ्क्षसह (38) की मृत्यु हो गई। गौतम खैरा थाना क्षेत्र के धोवघट गांव के रहने वाले थे। स्वजन ने बताया कि रविवार को गौतम को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल लेकर आए थे। यहां डॉ। विनोद कुमार ने उपचार के दौरान ऑक्सीजन लगाने का निर्देश स्वास्थ्य कर्मियों को दिया था। जैसे ही स्वास्थ्य कर्मी ने गौतम को ऑक्सीजन पाइप लगाया, पता चला कि ऑक्सीजन सप्लाई ही नहीं हो रही। इस दौरान चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी सहित मरीज के स्वजन भी सकते में आ गए। चिकित्सक ने इसकी जानकारी सिविल सर्जन डा। कुमार महेंद्र प्रताप को फोन पर दी। सूचना मिलते ही सिविल सर्जन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अस्पताल प्रबंधक को इसे अभिलंब दुरुस्त करने का निर्देश दिया, लेकिन तब तक गौतम की मौत हो चुकी थी। स्वजन ने बताया कि यदि सही समय पर ऑक्सीजन मिल जाता तो शायद उसकी जान बच जाती। हालांकि, गौतम की मौत के बाद स्वजन शव को लेकर घर चले गए।

लगाए गए थे दो ऑक्सीजन प्लांट
मरीजों को ऑक्सीजन की कमी न हो इसके कोरोना काल में ही सदर अस्पताल में 500 एलपीएम तथा 950 एलपीएम क्षमता के दो ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए थे। सदर अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष के सभी बेड पर ऑक्सीजन पहुंचाने की व्यवस्था भी की गई थी। ङ्क्षकतु, इस प्लांट का संचालन व देखरेख सही तरीके से नहीं हो पा रहा है। दो प्लांट की जिम्मेदारी सिर्फ एक स्वास्थ्य कर्मी के कंधों पर दे दी गई है। एक ही कर्मी के द्वारा दोनों प्लांट की देखरेख की जाती है। इस ओर से स्वास्थ्य विभाग लापरवाह बना हुआ है। क्या कहते हैं अधिकारीइस संंबंध में सदर अस्पताल के प्रबंधक रमेश कुमार पांडेय ने बताया कि कुछ तकनीकी गड़बड़ी के कारण ऑक्सीजन प्लांट से सप्लाई बंद हो गई थी। इसे समय रहते दुरुस्त कर लिया गया है। कर्मियों की कमी को लेकर विभाग को लिखा गया है। उम्मीद है कि जल्द ही कर्मियों की कमी दूर कर ली जाएगी।- रमेश कुमार पांडेय, अस्पताल प्रबंधक, जमुई

Posted By: Inextlive