Patna: आईआईटी की ओर से आयोजित होने वाले ग्रेजुएट एप्टीट््यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग गेट का फार्म भरना आसान हो गया है. इसके सिलेबस में भी चेंजेज किए गए हैं.


एक फरवरी से होगा exam सेशन 2014 में होने वाले इस एग्जाम पैटर्न को चेंज किया गया है। इसका नोटिफिकेशन आईआईटी की ओर से जारी कर दिया गया है। नेक्स्ट गेट एक फरवरी से दो मार्च तक होगा। इसके लिए अभी से आईआईटी पटना में तैयारियां शुरू हो गई हैं। गेट के इंजीनियरिंग 2014 के लिए एग्जाम पैटर्न के साथ अब फार्म भरने में भी चेंज किए गए हैं। गेट के फार्म ऑनलाइन भरे जाएंगे। फार्म के साथ स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड भी ऑनलाइन ही मिलेगा। एडमिट कार्ड के प्रिंटआउट के साथ स्टूडेंट्स को वोटर आईकार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, 10वीं की मार्कशीट आदि लेकर एग्जामिनेशन सेंटर पर जाना होगा।2 सितंबर से open होगी website
इस एग्जाम के लिए वेबसाइट दो सितंबर से एक अक्टूबर तक खुली रहेगी। ऑनलाइन फार्म सबमिशन तीन अक्टूबर तक कर सकेंगे। फार्म सबमिशन के बाद स्टूडेंट्स को ऑनलाइन ही एक रसीद मिलेगी, जिसका प्रिंटआउट और आवश्यक डॉक्यूमेंट जोनल आईआईटी ऑफिसर तक 10 अक्टूबर तक पहुंचाना होगा। स्टूडेंट्स अपने सेंटर का भी च्वाइस दे सकते हैं। अगर सेंटर चेंज करना चाह रहे हों तो उसे 10 नवंबर तक चेंज कर सकते हैं। नए papers जुड़ें


अब तक गेट में 21 पेपर लिए जाते हैं। लेकिन इस सेशन से 22 पेपर कर दिए गए हैं। पेपर में अब मल्टीपल च्वाइस और न्यूमेरिकल टाइप क्वेश्चन होंगे। इस संबंध में आईआईटी पटना के रजिस्ट्रार सुभाष पांडेय ने बताया कि मल्टीपल च्वाइस के लिए विकल्प होंगे। लेकिन न्यूमेरिकल टाइप क्वेश्चन के लिए जवाब वर्चुअल ही दिए जाएंगे। इस बार से इकोलॉजी एंड इवैल्यूशन नाम से एक नया पेपर एड किया जा रहा है।

Posted By: Inextlive