- अस्पताल में सुबह से शाम तक ट्रिप होती रही बिजली

PATNA : बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में बिजली संकट जारी है.बार-बार ट्रिप कर जाने के कारण शुक्रवार को भी ऑपरेशन टालने पड़े। देर शाम तक काम बाधित रहा। इसे लेकर हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन दिनभर बिजली दुरूस्त करने में जुटा रहा। सुबह क्क् बजे जब अस्पताल में ऑपरेशन शुरू हुआ तो ट्रिप करने की समस्या जारी थी। ऐसे में डॉक्टर थोड़ी देर तक बिजली ठीक होने का इंतजार करते रहे, लेकिन ट्रिप समस्या जारी रहने से बड़े ऑपरेशन टाल दिए गए। इसके बाद डॉक्टरों ने कम समय वाले छोटे-छोटे ऑपरेशन करने निर्णय लिया।

जेनरेटर कंपनियों के विवाद का असर

पीएमसीएच में बिजली कटने पर जेनरेटर से बैकअप देने की व्यवस्था है, मगर पुरानी और नई कंपनी के टेंडर के विवाद ने सिस्टम गड़बड़ा दिया है। हाल ही में अस्पताल प्रशासन ने पुरानी कंपनी को हटाकर नई कंपनी को जेनरेटर का टेंडर दिया है, जो ढंग से काम नहीं कर रही। आरोप है कि जिस नई कंपनी को टेंडर दिया गया है, उसे अस्पताल जैसे हाई रिस्क वाले जगहों पर काम करने का अनुभव नहीं है। हालांकि शुक्रवार को पुरानी कंपनी के प्रतिनिधियों को पीएमसीएच प्रशासन ने फटकार लगाई है। सुरपीटेंडेंट डॉ। लखीन्द्र प्रसाद का कहना है कि गुरुवार को तकनीकी कारणों से अस्पताल में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई थी।

Posted By: Inextlive