PATNA : एक तरफ जीनत राम मांझी ने अपनी सरकार के कैबिनेट में क्ब् नए चेहरों को जगह दी, तो दूसरी तरफ जेडीयू के अंदर विद्रोह के तेवर दिखे। एमएलसी नीरज कुमार ने अपना गुस्सा दिखाया है। कहा जा रहा है कि उनकी नाराजगी ललन सिंह को मिनिस्टर बनाए जाने से है। नीरज कुमार ने कहा है कि नीतीश कुमार को अपमानित करने वाले को पुरस्कार दिया गया है। नीरज कुमार ने प्रवक्ता सहित उपमुख्य सचेतक का पद छोड़ने की बात कही है। जेडीयू विधायक ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ज्ञानू ने कहा कि गलत बैकग्राउंड वाले, विश्वासघाती, हराने वालों और खुद बुरी तरह इलेक्शन हार जाने वालों को चार्मिग विभाग के ओथ दिलवाए गए हैं। ज्ञानू ने चेतावनी दी है कि पार्टी नहीं चेती तो पार्लियामेंट इलेक्शन वाली हालत असेंबली में ना हो जाए।

Posted By: Inextlive