- इस्कॉन मंदिर में रथ यात्रा के दौरान रथ खींचना, झाड़ू लगाने के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़

- भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए इस्कॉन मंदिर पहुंचे थे पटनाइट्स

PATNA : सड़कों पर भक्तों की भीड़, उद्घोष, कीर्तन के बीच भक्तों ने भगवान के साथ नगर का भ्रमण भी किया। कीर्तन की धुन पर भक्तों ने अपना सर्वस्व प्रभू के आगे समर्पण करते हुए इस्कॉन परिसर से जगह-जगह भ्रमण किया। इस्कॉन की ओर से आयोजित रथ यात्रा की शुरुआत बुद्ध मार्ग से ढाई बजे हुई जो विभिन्न एरिया से होते हुए सात बजे फिर से इस्कॉन परिसर में पहुंची। इस दौरान भगवान के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी भीड़ सड़क के दोनों तरफ उमड़ी हुई थी। सबसे खास बात यह थी कि इस कीर्तन के दौरान यूथ की भागदारी काफी थी। वहीं रथ यात्रा में शामिल होने के लिए वृंदावन से आए कलाकारों ने भी अपनी झांकी पेश की। जानकारी हो कि रथ यात्रा के दौरान सड़क पर ट्रैफिक को वन वे कर दिया गया था। भक्तों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसका भी ख्याल रखा गया था।

रथ खींचना और झाड़ू लगाने के लिए उमड़ी भीड़

रथ यात्रा के दौरान रथ खींचने वाले भक्तों में पुरुष और महिलाओं की संख्या काफी थी, वहीं भगवान की रथ निकलने से पहले झाड़ू लगाने वाले भी काफी थे। इसकी शुरुआत आरती से हुई। इसके बाद भजन कीर्तन किया गया। रथ यात्रा के दौरान झाड़ू मारने के काम में श्याम रजक और रस्सी खींचने में सुनील कुमार पिंटू भी मौजूद थे।

Posted By: Inextlive