पंथक धार्मिक मोर्चा का धरना जारी अकाल तख्त का वायरल वीडियो चर्चा में

पटना (ब्यूरो)। अमृतसर स्थितश्री अकाल तख्त साहिब से मंगलवार को हुकुमनामा आने के बाद तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में का माहौल अशांत हो गया है। प्रबंधक समिति व जत्थेदार का महीनों से चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों पक्ष एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। बुधवार की दोपहर धार्मिक पंथक मोर्चा के सदस्यों ने अकाल तख्त के जारी हुकुमनामा की फोटो पत्रियों को जला कर आक्रोश जताते हुए धरना जारी रखा। बुधवार को धरना की अध्यक्षता तेजेंद्र ङ्क्षसह बंटी व संचालन दीपक ङ्क्षसह ने किया। धरना में शामिल लोगों में जयङ्क्षहद ङ्क्षसह, अजय ङ्क्षसह, रंजीत ङ्क्षसह, अवधेश ङ्क्षसह, दया ङ्क्षसह, राजेश ङ्क्षसह अकाली, जसवंत ङ्क्षसह खालसा, अनुपमा कौर, बाबू ङ्क्षसह, इंद्रजीत ङ्क्षसह बग्गा, सतनाम बग्गा समेत अन्य थे।

जत्थेदार का वीडियो वायरल
तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में चल रहे विवाद के बीच बुधवार को श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत ङ्क्षसह का वायरल वीडियो चर्चा में है। दैनिक जागरण वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो में अकाल तख्त के जत्थेदार ने बिहार सरकार को कहा है कि हंगामा करने वालों के खिलाफ अविलंब कार्रवाई करें। उनका कहना है कि कुछ लोग तख्त श्री हरिमंदिर पटना साहिब की मान-मर्यादा को ठेस पहुंचाने का षड्यंत्र रच रहे है। इसे रोकने के लिए बिहार सरकार सार्थक पहल करे।


Posted By: Inextlive