PATNA : पेपर लीक मामले में बीएसएससी के ओएसडी व सीनियर आईएएस अधिकारी सीके अनिल अब तक एसआईटी के सामने नहीं आए हैं। लिहाजा एसआईटी फिर से उन्हें नोटिस भेजने जा रही है। सीके अनिल पर फर्जी तरीके से सिग्नेचर करने का आरोप है। ये मामला शुरुआती जांच के दौरान ही एसआईटी के सामने आया था। जिसके बाद एसआईटी ने उनका पक्ष जानने के लिए तीन नोटिस भेजा था। लेकिन अनिल ने न तो नोटिस का जवाब दिया और न ही सामने आए। इस कारण पेपर लीक मामले की जांच प्रभावित हो रही है। सोर्स की मानें तो अगर एसआईटी के इस नोटिस का भी सीके अनिल ने जवाब नहीं भेजा या फिर सामने नहीें आए तो आगे चलकर उनकी मुसिबतें और बढ़ जाएगी। गौरतलब है कि बीएसएससी के एक्स चेयरमैन सुधीर कुमार की गिरफ्तारी के वक्त से ही सीके अनिल गायब चल रहे हैं। वो सामने तो नहीं आए। लेकिन उनका एक बयान जरूर सामने आया। जिसमें उन्होंने पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी। साथ ही अपनी जान बचाने की गुहार राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री से की थी।

Posted By: Inextlive