अधिकारियों एवं कार्यकारी एजेंसियों को योजनाओं के क्रियान्वयन का निर्देश


पटना(ब्यूरो)। परियोजना अनुश्रवण समूह (प्रोजेक्ट मानिटङ्क्षरग ग्रुप) की बैठक मंगलवार को समाहरणालय सभागार में डीएम डा। चंद्रशेखर ङ्क्षसह की अध्यक्षता में हुई। इसमें डीएम ने कहा कि पटना में चल रही राज्य एवं केंद्र संपोषित परियोजनाओं की प्रगति अच्छी है। जो समस्याएं आ रही हैं उन्हें अधिकारी दूर कर रहे हैं। बैठक में एनएचएआइ, रेलवे तथा पथ निर्माण, पुल निर्माण विभाग, भवन प्रमंडल, जल संसाधन विभाग की योजनाओं की समीक्षा की गई। डीएम ने भू-अर्जन तथा भू हस्तानांतरण के मामलों में तेजी लाने का निर्देश दिया। मौजावार करें विशेष शिविर का आयोजन


डीएम ने जिला भू अर्जन अधिकारी को निर्देश दिया कि भू अर्जन के लिए आवेदन सृजन और मुआवजा भुगतान के लिए रोस्टर के अनुसार शिविर लगाएं। फ्लैक्स, बैनर, ई रिक्शा आदि से इसका प्रचार-प्रसार करें। शिविरों में सीओ, राजस्व अधिकारी, अमीन एवं राजस्व कर्मचारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। आन द स्पाट समस्याओं का निष्पादन करेंगे। प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे क्षेत्रीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कार्यों में प्रगति लाएं। हर कैंप के एक प्रभारी पदाधिकारी होंगे। संबंधित भूमि सुधार उप समाहर्ता कैंप के वरीय प्रभार में रहेंगे। भूमि सुधार उप समाहर्ता इसकी गहन जांच करेंगे। विधि-व्यवस्था के लिए संबंधित थाने को भी विधिवत सूचना दी जाएगी।

इन परियोजनाओं की डीएम ने की समीक्षा कन्हौली- रामनगर ङ्क्षरग रोड (बिहटा सरमेरा एसएच-78) में कार्य एजेंसी ने दानापुर, मसौढ़ी एवं सदर अंचल में अतिक्रमण हटाने के लिए फिर से पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की मांग की है। अधियाची विभाग एवं दानापुर के एसडीओ को समन्वय स्थापित कर रोस्टर तैयार करते हुए एक सप्ताह में अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया। शेरपुर-दिघवारा पथ (ङ्क्षरग रोड) के लिए मनेर एवं दानापुर के सीओ को संबंधित विभाग से समन्वय करते हुए कैंप लगाने एवं जिला भूअर्जन पदाधिकारी को तेजी से मुआवजा भुगतान करने का निर्देश डीएम ने दिया। दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कारीडोर निर्माण में त्वरित भुगतान करते हुए अतिक्रमण शीघ्र हटाने का आदेश डीएम ने दिया। औरंगाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस वे (भारतमाला आमस-रामनगर खंड) एनएच-119डी में सीमांकन के लिए 11 से 27 मई तक पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। मुआवजा भुगतान त्वरित गति से करने का आदेश दिया गया.-- पटना-गया-डोभी एनएच-83 में मुआवजा भुगतान के लिए आवेदन सृजन करने के लिए मसौढ़ी के एसडीओ को कैंप लगाने का निर्देश डीएम ने दिया। भुसौला-नौबतपुर में लगभग 1800 मीटर में अतिक्रमण हटाने का आदेश दानापुर एसडीओ एवं नौबतपुर सीओ को दिया गया।

ऊपरी छितनावा बाइपास रोड में धनरुआ अंचल में अतिक्रमण कर बने पांच-छह मकानों को हटाने का निर्देश दिया। गंगा पथ निर्माण (दीघा से दीदारगंज) में अतिक्रमण हटाने के लिए 12 मई को पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.--पटना-गया-डोभी परियोजना की पुराने मार्ग लेखन के अतिरिक्त पटना से मसौढ़ी तक पथ निर्माण विभाग को सड़क के दोनों ओर पक्कीकरण करवाना है। कार्य में प्रगति लाने का निर्देश डीएम ने दिया। नासोपुर-पोआवां घाट के बीच पुनपुन नदी पर पुल एवं पहुंच पथ तथा शिवाला आरओबी के निर्माण में त्वरित गति से मुआवजा भुगतान का निर्देश दिया गया।

Posted By: Inextlive