PATNA : अखिल भारतीय नौजवान संघ एआईवाईएफ की ओर से जेएनयू अध्यक्ष कन्हैया की रिहाई के लिए राज्यव्यापी सड़क जाम की गई. संडे को पटना कॉलेज के समीप अशोक राजपथ पर सड़क जाम कर घंटों प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान एआईवाईएफ के कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी पर फासीवादी होने का आरोप लगाया गया. सड़क जाम से लोगों को काफी परेशानी हुई.

 

जाम हटाने के लिए पीरबहोर थाने की टीम व छात्रों के बीच तीखी झड़प हुई। पीरबहोर  थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एआईवाईएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभात पांडे, सचिव रौशन कुमार, छात्र समागम के नेता नीतीश पटेल, मनोहर कुमार, राकेश कुमार, प्रशांत पटेल, हिमांशु शेखर सहित कई छात्रों को हिरासत में लिया। एआईवाईएफ के राष्ट्रीय सचिव प्रमोद प्रभाकर ने जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया की गिरफ्तारी को सुनियोजित साजिश बताया। प्रदर्शन में इरफान अहमद, शौकत अली, रवि कुमार, मनोज कुमार, निखिल झा, संदीप कुमार, आकाश गौरव आदि उपस्थित थे।

समागम का समर्थन 

कन्हैया कुमार के ऊपर लगे देश द्रोह के मुकदमे को वापस लेने व रिहाई के डिमांड को लेकर छात्र समागम के कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला। जुलूस जदयू कार्यालय से डाकबंगला चौराहे तक गया। जुलूस का नेतृत्व छात्र समागम के महासचिव राधेश्याम ने किया। मशाल जुलूस में समागम के प्रदेश उपाध्यक्ष अली अहमद, अमरजीत यादव, आईटी प्रमुख अंकित कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive