- सुशील मोदी ने लगाया आरोप, बिना जमीन के किया था आवेदन

- शुक्रवार को पूर्व डिप्टी सीएम ने फिर लालू यादव के परिवार पर लगाए आरोप

PATNA: सुशील मोदी ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव के पेट्रोल पम्प पर सवाल खड़ा कर दिया है। आरोप है कि न्यू बाइपास पर बेउर में स्थित पेट्रोल पम्प गलत कागजात के आधार पर लिया गया है। संबंधित अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए ख्0क्क् में एक पेट्रोल पम्प अपने नाम आवंटित कराने की बात कही है। आरोप के लिए उन्होंने कई आधा भी दिया है जिसे वह बड़ा साक्ष्य बता रहे हैं।

सुमो ने इसे बताया आरोप का आधार

जिस समय तेज प्रताप ने ख्0क्क् में आवेदन किया और साक्षात्कार दिया उस समय एन.एच फ्0 न्यू बाइपास की ब्फ् डिसमिल जमीन उनके पास नहीं थी

बिहटा में बीयर फैक्ट्री लगाने वाले अमित कत्याल ने 9 जनवरी, ख्0क्ख् को न् य ढ्ढठ्ठद्घश्रह्यब्ह्यह्लद्गद्व के एमडी के नाते तेजस्वी यादव को पेट्रोल पम्प लगाने के लिए क्फ्म् डिसमिल जमीन लीज पर दे दिया

जब तेज प्रताप यादव की न तो अपनी जमीन थी और न ही लीज उनके नाम से था तो फिर यह पेट्रोल पम्प कैसे आवंटित किया गया

ख्0क्ब् में करोड़ों की जमीन सहित राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव पूरी कम्पनी के मालिक बन बैठे

इसी न् य ढ्ढठ्ठद्घश्रह्यब्ह्यह्लद्गद्व को ओपी कत्याल ने 80 लाख तथा अमित कत्याल ने फ्0 लाख का ऋण दिया था जिससे ख्00म्-07 मेंक्फ्म् डिसमिल जमीन खरीदी गई जो अब राबड़ी देवी और तेजस्वी के कब्जे में है

रुद्गह्लह्लद्गह्म श्रद्घ ड्डश्चश्चश्रद्बठ्ठह्लद्वद्गठ्ठह्ल के समय आवंटी को ड्डद्घद्घद्बस्त्रड्डक्द्बह्ल करना पड़ता है कि

ढ्ढ ड्डद्यह्यश्र ड्डद्घद्घद्बह्मद्व ह्लद्धड्डह्ल स्त्रह्वह्मद्बठ्ठद्द ह्लद्धद्ग ह्लद्गठ्ठह्वह्मद्ग श्रद्घ ह्लद्धद्ग ष्ठद्गड्डद्यद्गह्मह्यद्धद्बश्च ढ्ढ ख्द्बद्यद्य ठ्ठश्रह्ल ह्लड्डद्मद्ग ड्डठ्ठब् द्गद्वश्चद्यश्रब्द्वद्गठ्ठह्ल द्बठ्ठ क्कक्ह्ल स्द्गष्ह्लश्रह्म X स्त्रह्मड्डख् ड्डठ्ठब् ह्यड्डद्यड्डह्मब् / श्चद्गह्मद्मह्य / द्गद्वश्रद्यह्वद्वद्गठ्ठह्लह्य द्घह्मश्रद्व स्ह्लड्डह्लद्ग/ ष्टद्गठ्ठह्लह्मड्डद्य द्दश्रक्ह्ल।

क्या तेज प्रताप ने इस तरह का ड्डद्घद्घद्बस्त्रड्डक्द्बह्ल दिया है और अगर दिया है तो क्या उन्होंने सरकारी वेतन, सुविधाएँ लेना बंद कर दिया है?

- पेट्रोल पम्प पर सवाल

- ख्0क्क् में पेट्रोल पम्प के लिए आवेदन एवं साक्षात्कार के समय जब कोई जमीन नहीं थी तो फिर किस आधार पर आवेदन किया गया

- पेट्रोल पम्प आवंटित हुआ तेज प्रताप के नाम से । न् य ढ्ढठ्ठद्घश्रह्यब्ह्यह्लद्गद्व ने तेजस्वी के नाम क्फ्म् डिसमिल जमीन ख्0क्ख् में लीज क्यों किया पेट्रोल पम्प लगाने के लिए

- ख्0क्ब् में अमित कत्याल ने पूरी कम्पनी पटना शहर की करोड़ों की जमीन सहित क्यों लालू परिवार को सौंप दी ?

- आवेदन करते समय जब तेज प्रताप के पास जमीन नहीं थी तो पेट्रोल पम्प कैसे आवंटित हुआ?

- तेज प्रताप ने यदि ड्डद्घद्घद्बस्त्रड्डक्द्बह्ल किया है कि वे सरकार से कोई वेतन, सुविधा नहीं लेंगे तो फिर वे वेतन, गाड़ी, बंगला आदि की सुविधा कैसे उठा रहे हैं?

- सरकार को दिए सम्पत्ति की घोषणा में इस पेट्रोल पम्प को क्यों छिपा लिया गया है ?

राजद के आरोप को बताया फर्जी

सुमो ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेस कर राजद प्रवक्ता की ओर से आरोप लगाने की जो असफल कोशिश की गई है उससे 'खोदा पहाड़ और निकली चुहिया और वह भी मरी हुई' की कहावत चरितार्थ हुई है। उन्होंने कहा कि मेरी ओर से चुनाव आयोग और राज्य सरकार को सम्पति संबंधि दिए गए शपथ पत्र में सारी जानकारियों को पारदर्शी तरीके से प्रदर्शित की गई है। जो भी आरोप लगा सब फर्जी है।

Posted By: Inextlive