बिल गेट्स ने कहा है कि अगर आप गरीब पैदा होते हैं तो यह आपकी गलती नहीं. पर अगर आप गरीब मरते हैं तो यह आपकी गलती है. सबकुछ किस्मत के हवाले भले ही न हो पर बहुत कुछ किस्मत ही डिसाइड करती है. अगर ऐसा नहीं होता तो मोतिहारी के एक छोटे से गांव का सुशील करोड़पति नहीं बनता. मनरेगा में बतौर कंप्यूटर ऑपरेटर हर महीने छह हजार कमाने वाले सुशील केबीसी-5 के जैकपॉट विनर बने हैं.


2 नवंबर के शो में टीवी पर दिखेगी 'करोड़ी' मुस्कुराहट

रोशनी का पर्व जिंदगी को किस तरह से रोशन करता है, यह कोई सुशील से पूछे। बैकवर्ड कहे जाने वाले बिहार के लोगों ने धनतेरस पर अरबों रुपए की खरीदारी की। एटीएम से पूरा का पूरा रुपया निकालकर उसे खाली 'डब्बा' बना दिया। बैंक अकाउंट, क्रेडिट कार्ड और चेक की बात अगर छोड़ दें, तो पूरे स्टेट में चार सौ करोड़ रुपए सिर्फ एटीएम से निकले। मतलब सबने मिलकर 'सूपड़ा' साफ कर दिया। धनतेरस के एक दिन बाद और दीवाली के एक दिन पहले मोतिहारी में जबर्दस्त दीवाल मनी। जी हां, मोतिहारी के हनुमान गढ़ी में हेनरी बाजार स्थित सुशील कुमार के घर पर मंगलवार को एक 'सुपर-डुपर' दीवाली मनी और यह सेलिब्रेशन अब कभी खत्म नहीं होगा।

A jackpot winner
दरअसल, कौन बनेगा करोड़पति के सीजन-5 में एक छोटे से गांव की एक साधारण फैमिली के सुशील जैकपॉट विनर बने हैं। इन्होंने पांच करोड़ का मेगा बंपर प्राइज जीता है। सुशील के ममेरे भाई संजय कुमार सिंह ने बताया कि सुशील बचपन से ही पढऩे-लिखने में मास्टर पीस रहा है। पेशे से वकील संजय ने कहा कि सुशील तो कागजी कीड़ा है। उसे पढऩे-लिखने के अलावा किसी भी काम में मन नहीं लगता। वह कहीं बाहर-भीतर भी नहीं जाता। उन्होंने बताया कि आपको विश्वास नहीं होगा, इस कारण उसे आस-पास के लोग भी नहीं पहचानते हैं. 

6 thousand to 5 crore
सुशील चनपटिया ब्लॉक में मनरेगा के तहत कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करते हैं। छह हजार पर मंथ की नौकरी करने वाले सुशील पांच भाई हैं। भाइयों में तीसरे नंबर पर सुशील के पिता अमरनाथ प्रसाद और मां रेणु देवी गांव में ही रहते हैं। पांचों भाइयों में सिर्फ सुशील ही जॉब करते हैं। सुशील की फैमिली बहुत गरीब है। इनका घर भी बहुत पुराना हो चुका है।

UPSC कंपीट करना चाहते हैं
संजय सिंह ने कहा कि पांच करोड़ तो बहुत बड़ी रकम होती है। हमलोगों ने सोचा भी नहीं था कि सुशील एक बार में ही इतना रुपया कमाएगा। इन पैसों से सबसे पहले वह अपना टूटा-फूटा घर बनवाएगा। सुशील की शादी भवानीपुर जिरात की सीमा देवी से हुई है। सीमा अभी सुशील के पास मुंबई गई हुई हैं। संजय ने बताया कि सुशील यूपीएससी कंपीट करना चाहता है। वैसे इस बार उसने बीपीएससी का पीटी निकाला है, देखिए आगे क्या होता है?

Posted By: Inextlive