Patna: एक बार फिर मौका है अपने फेवरेट टीचर को ऑनर करने का. अपने गुरुजी को गुरू दक्षिणा देने का दिन. अभी से अच्छी तरह सोचना शुरू कर दें क्योकि हो सकता है आपकी एक गलती से आपके फेवरेट टीचर रेस से अलग ना हो जाएं.


हजारों students करेंगे participate जी हां, हर साल की तरह इस साल भी पटना के कई स्कूलों में आई नेक्स्ट की ओर से टीचर मीटर आयोजित किया जा रहा है। इसमें हर स्कूल के जूनियर से लेकर सीनियर सेक्शन के स्टूडेंट्स भाग लेते हैं। वोट के प्रति अवेयरनेस और वोट के वैल्यू को समझने के लिए आई नेक्स्ट की ओर से इसका आयोजन हर साल किया जाता है। इस बार स्कूलों में वोटिंग प्रॉसेस 3 और 4 सितंबर को किया जाएगा। जो टीचर चुने जाएंगे उन्हें आई नेक्स्ट की ओर से फेवरेट टीचर का सर्टिफिकेट दिया जाएगा। इस प्रोग्राम में आई नेक्स्ट के टाइटल स्पांसर सेंट डॉमिनिक सोवियोज हाई स्कूल है।Vote पर होगा selection


हर स्कूल में वोट के आधार पर टीचर्स का सेलेक्शन किया जाएगा। आई नेक्स्ट की ओर से सभी सेलेक्टेड स्कूलों में स्टूडेंट्स से वोटिंग करवाई जाएगी। स्टूडेंट्स को एक बैलट स्लिप दिया जाएगा। स्टूडेंट्स उसमें अपने नाम के साथ टीचर्स का नाम और वो फेवरेट क्यों हैं, इसकी जानकारी देंगे। हर स्कूल में इसी प्रोसेस को दुहराया जाएगा। फिर सभी वोट्स स्कूल वाइज निकाल कर उनकी काउंटिंग होगी। जिस स्कूल के जिस टीचर को सबसे अधिक वोट मिलेगा, उसे विनर घोषित किया जाएगा। इन स्कूलों में होगा टीचर मीटर

सेंट डॉमिनिक सोवियोज हाई स्कूल

डेट  - 4 सितंबरटाइम  - 11 बजेलीड्स एशियन स्कूलडेट  - 3 सितंबर टाइम  - 11 बजेउषा मार्टिन वल्र्ड स्कूलडेट  - 3 सितंबरटाइम  - 11 बजेस्कॉलर एबोर्ड स्कूलडेट  - 3 सितंबर टाइम  - 11.30 बजेपटना दून पब्लिक स्कूलडेट  - 3 सितंबरटाइम  - 11.30 बजे

Posted By: Inextlive