Patna: टीचर वही जो हर स्टूडेंट्स को इक्वली देखे सबकी प्रॉब्लम सॉल्व करे फ्रेंडली हो. टीचर की यह क्वालिटीज उन्हें सभी का फेवरेट बनाती हैं. स्टूडेंट्स के कुछ ऐसे ही व्यूज आई नेक्स्ट के टीचर मीटर में निकल कर आए. टीचर्स डे को लेकर मंगलवार को चार स्कूलों में फेवरेट टीचर चुनने के लिए वोटिंग करवाई गई थी जबकि बुधवार को एक स्कूल में वोटिंग हुई.


Votes देने में दिखा उत्साहहजारों की संख्या में स्टूडेंट्स ने टीचर मीटर में पार्टिसिपेट किया। इस प्रोग्राम का टाइटल स्पांसर सेंट डॉमिनिक सोवियोज हाई स्कूल था। स्कूलों में टीचर मीटर में भाग लेने के लिए स्टूडेंट्स एक्साइटेड दिख रहे थे। किस टीचर को वोट देना है और कौन हमारा फेवरेट टीचर होगा, इसके लिए स्टूडेंट्स के बीच ग्रॉसिप भी जारी था। आई नेक्स्ट द्वारा दिया गया बैलेट स्लिप को भरना और फिर उसे बॉक्स में डाल कर ब्लैक मार्क उंगली में लगा कर स्टूडेंट्स काफी खुश दिखे। लाइन में लगकर वोट देने का प्रॉसेस घंटों तक स्कूलों में चलता रहा।टीचर्स डे पर surprise


वोटिंग के लिए सेलेक्टेड सभी स्कूलों के टीचर को उनके स्टूडेंट्स के द्वारा दिया गया फेवरेट टीचर को सरप्राइज टीचर्स डे के दिन मिलेगा। जिन स्कूलों में टीचर मीटर आयोजित किया गया है, उन तमाम स्कूलों के वोटिंग की गिनती होगी। इसके बाद जिस टीचर को सबसे ज्यादा वोट मिले, उन्हें विनर एनाउंस किया गया। इन स्कूलों में हुआ टीचर मीटर स्कूल - उषा मार्टिन क्लास  - ५वीं से ८वीं फेवरेट टीचर -  गीता स्कूल  - स्कॉलर एबोर्ड हाई स्कूल क्लास  - ५वीं से १२वीं फेवरेट टीचर  -  मयूरी स्कूल  - पटना दून पब्लिक स्कूल क्लास  - ५वीं से १०वीं फेवरेट टीचर   अजय विश्वास

स्कूल  - लीड्स एशियन स्कूल क्लास  - ५वीं से १२वीं फेवरेट टीचर  - पूनम रायस्कूल  - सेंट डॉमिनिक सोवियोज हाई स्कूल क्लास  - ५वीं से १२वीं फेवरेट टीचर  - अजय कुमार स्टूडेंट्स व्यू सोचकर देता हूं वोटआई नेक्स्ट के टीचर मीटर में मैंने पिछली बार भी वोटिंग की थी। इस बार मैंने पूरी तरह साल भी टीचर के बिहेवियर को ध्यान में रखा। वोट उसी टीचर को दिया जो सबसे फेवरेट है।निखिल आनंद, क्लास ९इंतजार था टीचर मीटर कामै कई दिनों से आई नेक्स्ट में इस खबर को पढ़ रही थी। मुझे वोट देने के लिए काफी इंतजार था। टीचर मीटर के थ्रू हम अपने दिल की बातें अपने फेवरेट टीचर के पास पहुंचाते हैं। श्वेता, क्लास ७ क्वालिटी थी प्रायॉरिटी वोट देने में मैने टीचर की हर क्वालिटी पर ध्यान दिया है। एक टीचर के बिहेव के कारण ही फेवरेट होते है। पढ़ाई के साथ स्टूडेंट्स की हर चीजों पर ध्यान देना ही अच्छे टीचर की क्वालिटी है।शानू, क्लास १२ बेहतरीन ऑपरच्युनिटी

पढ़ाई और हमारे लाइफ स्टाइल संबंधी हर प्रॉब्लम को सॉल्व करने वाले ही फेवरेट टीचर होंगे। मैंने वोट में इसका ख्याल रखा। साल में एक बार टीचर के लिए कुछ करने का मौका मिलता है।राखी, क्लास १२ गार्जियन व्यूअगर बच्चों को इस तरह के प्रोग्राम में पार्टिसिपेट करने का मौका मिलता है तो वो वोट के प्रति अवेयर होते हैं। एक वोट से एक अच्छे टीचर का चुनाव होता है। इससे उस टीचर को भी स्टूडेंट्स के प्रति ईमानदारी बढ़ेगी।आरती, गार्जियनसुबह में जब मुझे पता चला कि आज फेवरेट टीचर के लिए स्कूल में वोटिंग का प्रोग्राम है तो मैंने बच्चे को बारिश होने के बावजूद स्कूल भेजा। क्योंकि इस तरह के प्रोग्राम से बच्चों में डिसीजन मेकिंग का कांफिडेंस आता है।सोनी, गार्जियनहर किसी को वोट डालना चाहिए। ऐसे में अगर स्कूल में इस तरह के प्रोग्राम का आयोजन किया जाए तो यह बहुत ही अच्छी बात है। वोट डालने से बच्चों में वोटिंग के प्रति अवेयरनेस आएगी। सीमा, गार्जियनवोट तो जरूर देना चाहिए। ऐसे में अगर स्कूल लेवल पर इसका आयोजन किया जाता है तो वह एक अच्छा प्रयास है। स्कूल लेवल पर वोटिंग से रिलेटेड प्रोग्राम आयोजित किया जाना चाहिए।नीतू, गार्जियन
अगर बच्चों को वोट डालना बताया जाता है तो उनके अंदर कांफिडेंस आता है। उन्हें यह एहसास होता है कि उन्हीं के वोट का असर है जो यह चेंज आया। कहा जाए, तो एक रिस्पांसिब्लिटी आती है।आशुतोष, गार्जियनआज स्कूल में टीचर मीटर पर वोटिंग था। बच्चे कल से ही काफी उत्साहित थे। इस कारण बारिश के बावजूद वो स्कूल आए हैं। वोट डालने के बाद वो काफी खुश नजर आ रहे थे। संतोष, गार्जियन

Posted By: Inextlive