एक दूसरे को गुलाल लगा गले मिले तो दूर हुआ मनमुटाव आधुनिकता पर भारी पड़ी परंपरा चौक-चौराहों पर होलिका दहन


पटना ब्‍यूरो। फाल्गुन पूर्णिमा की भोर रविवार को होलिका दहन ने जहां हमारी परंपराओं को जीवंत किया वहीं युवाओं ने फिल्मी गीतों पर डांस कर आधुनिकता का तड़का लगाया। मंगलवार को अबीर व गुलाल से आसमान सतरंगी हो गया। एक-दूसरे को अबीर गुलाल से भिगो कर लोग गले मिले और मन मुटाव दूर हो गया। आधुनिकता में लिपटी परंपराओं की महक शहर में महसूस की गयी। बच्चे, युवा, बुजुर्ग, युवतियां व महिलाएं होलिका दहन के बाद गीत-संगीत पर खूब झूमीं।-सोलह शृंगार संग होलिका पूजनचौक थाना क्षेत्र के मिरचाई गली, झाउगंज, लंगूर गली तथा राजधानी में विभिन्न स्थानों पर मारवाड़ी महिलाएं सोलह शृंगार के साथ रात में घरों से निकलीं। कच्चे धागे के साथ होलिका की परिक्रमा किया। महिलाओं ने विधि-विधान से पूजन कर खुशहाली का वरदान मांगा। इसके बाद देर रात में होलिका जलाई गई।-वातावरण में दिखा सांप्रदायिक सौहार्द


कुछ लोग घरों में अपने परिवार के बीच रंग-गुलाल की होली खेल प्यार छलकाते रहे। छोटे-छोटे बच्चे, युवतियां बाल्टी में रंग घोल कर छत व गलियारे से आने-जाने वालों पर डालते रहे। हुड़दंग मचा कर होली खेलते युवकों की टोली शाम में बड़ों के पैर पर गुलाल डाल आशीर्वाद पाती दिखी। सभी धर्म व समाज के लोगों ने एक-दूसरे के घर जाकर होली की बधाई दिया। अबीर-गुलाल लगाने और लगवाने के बाद स्वादिष्ट पकवान खाया-खिलाया।-जीजा ने होली का जमकर आनंद उठायाइस लगन हुई विवाह के बाद ससुराल में नवविवाहितों ने पहली होली विस्मरणीय तरीके से मनाई। हाथों में रंग लिए देवर और भाभी पर्दे के पीछे बचने की विफल प्रयास करते रहे। वहीं विवाह के बाद सालियों को रंग लगाने की तैयारी किए जीजा ने होली का जमकर आनंद उठाया। कई और संबंध भी रंगों से सराबोर हुए।-भांग का शर्बत लोगों ने जमकर पीयाशराबबंदी के कारण होली में भांग का शर्बत लोगों ने जमकर पीया। भांग खाए लोगों को होली के दौरान सिर जमीन पर और पैर आसमान पर पहुंचता दिखा। भांग के खुमार ने ऐसा असर दिखाया कि दो दिनों तक उन्हें हवा में उडऩे का अहसास होता रहा।-हर जगह सक्रिय रही पुलिस, वाहनों की हुई जांच

शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल के बीच होली संपन्न कराने की चुनौती को अनुमंडल प्रशासन ने चौकसी बरती। शहर के चौक-चौराहों से लेकर गली-मोहल्लों में पुलिस सक्रिय रही। जगह-जगह सक्रिय रहे पुलिस कर्मियों ने आती-जाती बाइक और उसके सवार की जांच किया। गुजरते वाहनों की तलाशी ली गई। अशोक राजपथ समेत अन्य मार्गों पर एक बाइक पर तीन-चार सवार घूमते नजर आए। शरारती तत्वों पर पुलिस ने पैनी नजर रखी थी। छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्ण माहौल में होली सम्पन्न कराया। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जांच के दौरान पुलिस ने दो दर्जन बाइक को जब्त किया।

Posted By: Inextlive