Patna: खुद से ज्यादा इसे अपनी 'बहन' की चिंता है. दो साल से उसे मिरगी आती है. रह-रह के बेहोश हो जाती है. मां तो कब का छोड़ ही चुकी थी कुछ बड़े लोगों ने हसीन जिंदगी देने का वादा किया था पर वह भी मां की तरह धोखा ही निकला. इन्हें प्यार चाहिए पर न तो उस 'फरेबी' मां वाला प्यार और न ही वह 'धोखा' वाला वादा.


अमिताभ बच्चन ने 'गोद' लिया थायह दर्द भरी दास्तां है मासूम रिमझिम और अंजलि की। दोनों बहनों को बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने 'गोद' लिया था। उन्होंने वादा किया था कि दोनों को अच्छे से पढ़ाया-लिखाया जाएगा। पैसे की कोई प्रॉब्लम नहीं होने दी जाएगी। परवरिश के लिए दस का लाख का बैंक बैलेंस और मंच पर एक-एक लाख का चेक भी दिया गया, पर इन दोनों को कुछ नहीं मिला।  एक दिन की 'लख-लख' खुशी
2006 में जगत नारायण रोड स्थित शांतिनिकेतन स्कूल में रिमझिम और अंजलि के मां-पापा ने दोनों का एडमिशन करवाया था। दो साल तक जब इसके मां-पापा का कोई पता नहीं चला, तब स्कूल के प्रिंसिपल ने दोनों के बारे में एक टीवी चैनल को बताया। दोनों बहन की दर्द भरी कहानी चैनल पर देखने के बाद अमिताभ बच्चन ने दोनों को बुलवाया। 27 जनवरी 2008 को बाराबंकी के दौलतपुर में आयोजित एक प्रोग्राम में इन दोनों को चेक दिया गया था। अमिताभ बच्चन ने दोनों के नाम दस-दस लाख का चेक निष्ठा फाउंडेशन को दिया। गौरतलब है कि निष्ठा फाउंडेशन एक्ट्रेस व समाजवादी नेता जया प्रदा चलाती हैं। ऐश्वर्य गल्र्स इंटर स्कूल में पढ़ेंगी


उस वक्त जब टीवी पर दोनों की खबर चली तो तो अचानक से रिमझिम और अंजलि की मां शिखा पांडे टपक पड़ी थी। दोनों के साथ वह भी अमिताभ से मिलने बाराबंकी गई थी। अमिताभ बच्चन ने उसकी मां के हाथों में ही एक-एक लाख का चेक दिया था। चेक देने के बाद अमिताभ बच्चन ने दोनों को गोद में उठाकर आशीर्वाद दिया था और आगे की पढ़ाई-लिखाई का पूरा बंदोवस्त करने का वादा भी किया था। उस समय रिमझिम छह साल की और अंजलि चार साल की थी। शिलान्यास समारोह में बिग बी ने कहा था कि दोनों बहनें भी ऐश्वर्य गल्र्स इंटर स्कूल में मुफ्त में पढ़ेंगी। चेक लेने के बाद गायब हो गई मांस्कूल के प्रिंसिपल अवीनीश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि अमिताभ के हाथों जब दोनों को रुपया दिया गया था, तो हम भी वहां गए थे। पर, हमलोगों को स्टेज पर भी नहीं जाने दिया गया। इसकी मां ने ही चेक रिसीव किया और फिर वहीं से गायब भी हो गई थी। इसके बाद हमलोगों ने हर जगह कांटैक्ट किया, पर कुछ नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि एक-दो बार हमने अमिताभ बच्चन से संपर्क करने की कोशिश की, पर गार्ड ने बात ही नहीं कराया। तब से हमलोग दोनों बहन को अपने ही पास रखे हुए हैं।


दोनों बहन नहीं है, फिर भी
रिमझिम को इधर कुछ सालों से मिरगी की बीमारी हो गई है। डॉक्टर का इलाज चल रहा है। अंजलि कहती है कि हमदोनों को कहीं नहीं जाना है। हमलोग यहीं खुश हैं। दोनों अपनी बहन हो, पूछने पर अंजलि ने बताया कि मुझे नहीं पता। फिर भी दोनों साथ रहना चाहती है। वो स्टार प्यार किस काम का?ऐसा नहीं है कि सिर्फ अमिताभ बच्चन ने ही इसे सहारा देने का वादा किया। बिग बी के अलावा भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी, बॉलीवुड सिंगर मिका, एक्टर व सोशल वर्कर नफीसा अली ने भी इन दोनों बहनों का साथ देने का वादा किया था। पर, अफसोस तब के वे स्टार वादे अब तक पूरे नहीं हो पाए। मुझे उस मां के पास नहीं जानाअपनी फैमिली के बारे में अंजलि कहती है कि घर में मां और पापा थे। मां बोलती थी कि पापा दिल्ली में काम करते हैं। उसकी मां ने उसे पटना यह कहकर लाई थी कि तुम घर पर बहुत बदमाशी करती हो। तुम्हें हॉस्टल में रखने जा रहे हैं। हॉस्टल में रहोगी तो अच्छे से रहोगी। बड़ी हो जाओगी, तब लेने आएंगे
अंजलि ने बताया कि ठीक से याद नहीं पर अमिताभ बच्चन ने चेक लेने के बाद उसकी मां ने कहा था कि यह रुपया हम अपने साथ रखेंगे। तुम जब बड़ी हो जाओगी, तब हम तुम्हें लेने आएंगे। वो कौन थी?उस समय शिखा पांडे ने बताया था कि उसके हसबेंड एक मर्डर केस में जेल में बंद हैं। और हमारी फाइनेंशियल स्थिति अच्छी नहीं है, इसलिए हमने दोनों बेटियों को शांति निकेतन स्कूल में एडमिशन दिलवा दिया है। दोनों बहनों को अपने का घर के बारे में कुछ नहीं पता है। दोनों बहनों की देखरेख कर रहीं सरोज देवी ने बताया कि उसकी मां ने स्कूल में अपना नाम शिखा पांडे और एड्रेस मुजफ्फरपुर लिखवाया था। अभिषेक व अभिजीत ने बताया कि बहुत दिनों तक उसकी कोई खबर न मिलने के बाद हमलोग मुजफ्फरपुर भी गए, पर वहां उस नाम और पता का कोई नामोनिशान नहीं मिला।sanjeet.narayan@inext.co.in

Posted By: Inextlive