आरोपित राजेश कुमार रंजन सहरसा से गिरफ्तार

पटना(ब्यूरो)। पटना जंक्शन को बम से उड़ाने वाली धमकी के मामले का पटाक्षेप हो गया है। एक शक्स ने अपनी पत्नी के प्रेमी को फंसाने के लिए यह पूरी साजिश रची थी। पुलिस ने इस मामले में सहरसा के वार्ड 2 मुसहरनिया, थाना सौर बाजार राजेश कुमार रंजन को गिरफ्तार किया है। राजेश सीआरपीएफ का भगोड़ा है। उसने पूजा कुमारी से तीसरी शादी की थी। अपनी पत्नी पूजा उर्फ अंजलि और उसके प्रेमी को फंसाने लिए उसके फोन से यह धमकी दी थी, ताकि इस मामले में उसकी पत्नी व उसका कथित प्रेमी फंस जाएं। पूरे मामले पर रेल पुलिस के द्वारा गठित टीम की डीएसपी भावना वर्मा ने खुलासा किया है। रेल पुलिस की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार पूजा कुमारी राजेश की तीसरी पत्नी है। पूजा का अफेयर मुजफ्फरपुर के दीप शंकर से चल रहा था। दोनों योयो एप्प के जरिये एक दूसरे के संपर्क में आए। जिसके बाद दीप शंकर ने पूजा को सिम खरीद कर दिया। वहीं इसके बाद पूजा कुमारी की बात एक अन्य प्रेमी पूर्णिया के चंद्र किशोर से होने लगी। जब राजेश को पता चला कि उसकी पत्नी पूर्णिया के जलालगढ़ के बेगमपुर के रहने वाले चंद्र किशोर के संपर्क है तब उसका पत्नी से झगड़ा शुरू हो गया। इसके बाद उसकी पत्नी झगड़ा कर अपने पूर्णिया वाले प्रेमी के पास रहने चली गई। इधर राजेश ने पूजा के प्रेमी के दिए गए नंबर से पटना पीसीआर को फोन करके पटना जक्शन को उड़ाने की धमकी दे दी।

रात में मिली स्टेशन पर बम की सूचना

पटना पीसीआर के द्वारा रविवार को देर रात साढ़े दस बजे के आसपास रेल प्रशासन को पटना जक्शन पर बम होने की सूचना दी गई। इसके बाद पूरा रेल प्रशासन हरकत में आया। पटना पीसीआर को एक संदिग्ध कॉल आया था जिसमें पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इस खबर के बाद पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या एक से लेकर दस तक की गहन तलाशी ली गई, लेकिन कहीं न तो बम मिला न ही कोई संदिग्ध वस्तु पुलिस को मिली। रेल डीएसपी भावना वर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसने पटना जक्शन के चप्पे-चप्पे को छान मारा। कहीं कुछ भी नहीं मिला।

नंबर की जांच कर सहरसा गई पुलिस

धमकी वाले नंबर की जांच की गई। तकनीकी सत्यापन के बाद पता चला कि यह नंबर दीप शंकर कुमार गांव फरपुर थाना तुर्की जिला मुजफ्फरपुर के नाम से लिया गया था। पुलिस ने दीप शंकर से पूछताछ की। दीप शंकर ने बताया कि उसका पूजा कुमारी उर्फ अंजलि नाम की एक लड़की से योयो एप्प के द्वारा संपर्क हुआ था। दोनो में बातचीत होने लगी थी। इसके बाद दीप शंकर ने यह नंबर पूजा को खरीद कर दिया था।

यात्रियों को हुई परेशानी

बम की सूचना के बाद पटना जंक्शन की सुरक्षा बढ़ा दी गई। सघन तलाशी के चलते यात्रियों को कुछ देर के लिए यह समझ में नहीं आया कि अचानक इतनी रात को पुलिस जंक्शन के चप्पे-चप्पे की तलाशी क्यों ले रही है। ंजंक्शन के मेन प्रवेश द्वारा के पास लोगों की तलाशी शुरू कर दी गई। हालांकि पूरे तलाशी अभियान के बाद जब पुलिस को कुछ भी नहीं मिला। तब पुलिस को ध्यान गया कि यह किसी की शरारत भी हो सकती है। इसके बाद धमकी बाले नंबर की जांच कर राजेश को गिरफ्तार किया गया है। रेल पुलिस ने उसे सहरसा के राजवंशी नगर से सहरसा पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया है। राजेश को पटना लाया जा रहा है। जहां उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive