Patna: 'बिहार के टापर्स को बिहार में ही हायर एजुकेशन के लिए एजुकेशनल इंस्टीट्यूट प्रोवाइड कर पाना स्टेट के लिए चैलेंज है. यहां के स्टूडेंट्स स्टेट से बाहर रहकर अपना बेस्ट परफार्म कर पाते हैं.'


15 टापर्स को सम्मानितये ओपीनियन तारामंडल में आर्गेनाइज कॅरियर फेयर के दौरान चीफ गेस्ट साइबोटेक के मैनेजिंग डायरेक्टर अभिजीत कुमार और गोल के मैनेजिंग डायरेक्टर  विपीन सिंह ने एक्सप्रेस किया। आई नेक्स्ट और सेप द्वारा ज्वाइंटली आर्गेनाइज्ड 7वें करियर फेयर के कंक्लूडिंग प्रोग्राम के दौरान मंडे को सीबीएसई और आईसीएसई 12वीं के साइंस, कामर्स और आट्र्स स्ट्रीम के 15 टापर्स को सम्मानित किया गया। Bookish होना नाकाफी है


इस ओकेजन पर अभिजीत ने स्टूडेंट्स को बधाई देते हुए कहा कि किसी भी स्टूडेंट्स और पैरेंट्स के लिए इससे अच्छा मोमेंट नहीं हो सकता जब उनकी  मेहनत और मेरिट के लिए उन्हें सम्मानित किया जाए। उन्होंने कहा कि इन टापर्स के उपर अब ग्लोबली स्टूडेंट्स के साथ कम्पीट करने की रिस्पांसिबिलिटी है। लाइफ में आगे के चैलेंजेज के लिए सिर्फ किताबी ज्ञान ही काफी नहीं बल्कि उन्हें हर तरीके से स्मार्ट और कांफिडेंट होने की जरूरत है। उन्होंने बिहार में मौजूद नेशनल लेवल के एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में बिहार के स्टूडेंट्स के लिए रिजर्वेशन होना चाहिए। बदलाव की ओर बढ़ रहे है

इस ओकेजन पर विपिन कुमार ने कहा कि इस सम्मान से अब स्टूडेंट्स पर रिस्पांसिबिलिटी आ गई है कि वे आगे भी अपने बेस्ट दें। उनका कहना है कि बिहार में टैलेंट की कमी नहीं है मगर अच्छे इंस्टीट्यूट सेट अप करने के लिए गवर्नमेंट के सपोर्ट की जरूरत होती है। हालांकि स्टेट बदलाव की दिशा में स्टेप बाई स्टेप बढ़ रहा है। सपना वो जो सोने न देंइस ओकेजन पर स्पेशल गेस्ट इंटरनेशनल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ। राकेश रंजन ने स्टूडेंट्स को बधाई देते हुए कहा कि वे सोकर सपना ना देखें बल्कि ऐसा सपना देखें जो उन्हें सोने न दें। आई नेक्स्ट के एडिटोरियल इंचार्ज चंदन शर्मा ने कहा कि आई नेक्स्ट द्वारा मेरिटोरियस स्टूडेंट्स को सम्मानित करने का ऑब्जेक्टिव इन्हें सोसाइटी के लिए ब्रांड एम्बेस्डर बनाना है। उन्होंने टापर्स को शुभकामनाएं देते हुए कंसिस्टेंसी से अपने सक्सेस रेट को मेंटेन करने की सलाह दी। प्रोग्राम के दौरान सेप के डायरेक्टर संजय थापा ने गेस्ट को वेलकम किया और आई नेक्स्ट के मार्केटिंग हेड दीपक पांडे ने वोट ऑफ थैंक्स दिया। Toppers lists- अविनाश मोहक, साइंस फस्र्ट टॉपर, सीबीएसई, सेंट माइकल हाई स्कूल- श्रेयसी, साइंस थर्ड टॉपर, सीबीएसई, सेंट माइकल हाई स्कूल- सुमन नंदन, कॉमर्स सेकेण्ड टॉपर, सीबीएसई, डीएवी, बीएसईबी- शौर्या शुक्ला, कॉमर्स थर्ड टॉपर, सीबीएसई, सेंट माइकल हाई स्कूल - अंजलि, आट्र्स फस्र्ट टॉपर, सीबीएसई, नॉटे्रडेम एकेडमी

- शरत पूर्णिमा, आट्र्स सेकेण्ड टॉपर, सीबीएसई, नॉटे्रडेम एकेडमी
- आफरीन, आट्र्स थर्ड टॉपर, सीबीएसई, नॉटे्रडेम एकेडमी- जूही, साइंस टॉपर, बीएसईबी, सर गणेश दत्त मेमोरियल कॉलेज- अंकिता, कॉमर्स टॉपर, बीएसईबी, कॉलेज ऑफ कॉमर्स - श्रुति सौरभ, कॉमर्स में 8वीं पोजिशन, कॉलेज ऑफ कॉमर्स - केशन कुमार भगत, कॉमर्स टॉपर, आईएससी, डान बॉस्को एकेडमी- शैलजा अग्रवाल, आट्र्स टॉपर, आईएससी, सेंट जोसफ कांवेंट- ऐश्वर्या शाही, साइंस टॉपर, आईएससी, सेंट जोसफ कांवेंट

Posted By: Inextlive