14 सितंबर 1984 को पंजाब में पैदा हुए बॉलीवुड एक्‍टर और सिंगर आयुष्‍मान खुराना आज 31 साल के पूरे हो गए हैं। इनकी खासियत के बारे में बता दें कि ये सिर्फ एक बेहतरीन सिंगर और एक्‍टर नहीं हैं बल्‍िक ये गजब के एंकर भी हैं। आयुष्‍मान ने 2012 में शूजित सरकार की रोमानी हास्यप्रधान फिल्म मे काम किया था जो की शुक्राणु दान तथा बांझपन पर आधारित थी। इस फिल्म को फिल्म समिक्षकों ने बहुत सहराया था। इसके अलावा इन्‍होंने अब तक कई बड़े टीवी शो को होस्‍ट किया है। इन खूबियों के साथ हम आयुष्‍मान के गाने की खूबी को तो नकार ही नहीं सकते। इनके गाए गानों ने लोगों के मन और जीवन में अपनी खास जगह बना ली। आइए जानें आयुष्‍मान के किन गानों ने चलाया अपना जादू।

पानी दा रंग...(फिल्म : विक्की डोनर)
2012 में आयुष्मान खुराना, यामी गौतम और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म आई, जिसका नाम था 'विक्की डोनर'। फिल्म को दर्शकों की खूब सराहना मिली। दर्शकों ने फिल्म को जितना पसंद किया, उससे भी कहीं ज्यादा पसंद किया फिल्म के गाने 'पानी दा रंग...' को। ये गाना खुद आयुष्मान ने गाया है।
साडी गली आजा...(फिल्म नौटंकी साला)
विक्की डोनर के बाद आयुष्मान की दूसरी फिल्म आई 2013 में 'नौटंकी साला'। फिल्म का नाम और कलाकारों को देखकर पहले ही इस बात का अंदाजा लग गया था कि फिल्म हंसी-ठहाकों से लबरेज होगी। फिल्म के आने के बाद लोगों का ये अंदाजा बिल्कुल सही निकला। रोहन सिप्पी की इस फिल्म में आयुष्मान के साथ पूजा साल्वी, कुणाल राय कपूर और एवलिन शर्मा सरीखे कलाकार भी नजर आए। फिल्म में 'साडी गली आजा...' गाने को आयुष्मान की आवाज में ही रिकॉर्ड किया गया है।

साडी गली आजा...(रीमिक्स वर्जन)
फिल्म 'नौटंकी साला' में आयुष्मान के गाए गाने 'साडी गली आजा...' का रीमिक्स वर्जन भी आया। इसके रीमिक्स वर्जन को भी लोगों ने उतना ही पसंद किया, जितना इसके असल वर्जन को किया। इसके रीमिक्स वर्जन को भी आयुष्मान ने खुद अलग से गाया है।

हिट रहे आयुष्मान इन फिल्मों में
गानों के साथ ही आयुष्मान ने कई हिट फिल्में भी बॉलीवुड को दी हैं। इनमें से पहली रही 2012 में आई फिल्म 'विक्की डोनर'। फिल्म में इन्होंने विक्की अरोड़ा की भूमिका अदा की। इसके बाद 2013 में इनकी अगली फिल्म आई 'नौटंकी साला'। हंसी-मस्ती से भरी इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया। फिल्म में इन्होंने राम परमार की भूमिका अदा की। 2014 में आयुष्मान नजर आए सोनम कपूर के साथ फिल्म 'बेवकूफियां' में। फिल्म भले ही बड़ी हिट न साबित हुई हो, लेकिन इसमें भी आयुष्मान की खूब तारीफ की गई। 2015 के शुरुआत में इनकी अभिनित फिल्म आई 'हवाईजादा'। इसी साल आई इनकी एक और फिल्म 'दम लगा के हईशा' ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। फिल्म को दर्शकों की खूब वाह-वाही मिली।

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma