8 जुलाई 1972 को कोलकाता में पैदा हुए पूर्व क्रिकेटर सौरभ गांगुली आज 43 साल के पूरे हो गए हैं। क्रिकेट में जबरदस्‍त प्रदर्शन ने इनको 'दादा' बना दिया। वहीं दूसरी ओर पश्चिम बंगाल कोलकाता से आए इस क्रिकेटर को दादा के साथ-साथ क्रिकेट जगत के भगवान की भी उपाधि दी जाने लगी। 2004 में इन्‍हें भारत सरकार की ओर से पद्मश्री पुरस्‍कार से भी सम्‍मानित किया गया।

एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (ODI) मैचों में सौरव को दूसरा जबरदस्त भारतीय क्रिकेटर माना जाता है। वहीं इस क्रम में इन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पांचवा स्थान दिया गया है।

क्रिकेट के मैदान में इनकी काबिलियत को अगर और ज्यादा आंकना है तो गौर करते हैं इनके कुल शतकों पर।

वहीं अगर बात करें एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की तो इनमें इन्होंने और भी ज्यादा कुल 22 शतकों का रिकॉर्ड बनाया।

बात एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की करें तो अपने कुल ODI मैचों में इन्हें 31 बार मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इतना ही नहीं इनमें अपनी टीम को लीड करने की भी जबरदस्त क्षमता रही है।

Hindi News from Cricket News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma