राज्यसभा चुनाव में भाजपा को नौंवी सीट पर अनिल अग्रवाल को जीत दिलाना मुश्किल का सबब बनता जा रहा है। विपक्ष ने दो सीटों पर अपनी जीत पक्की करने की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। वहीं भाजपा के लिए मुसीबत का सबब ने सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के तेवर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात के बाद कुछ नरम पड़ गये।


भाजपा प्रत्याशी के पक्ष मे वोटसूत्रों की मानें तो राजभर ने शाह को अपने विधायकों को भाजपा प्रत्याशी के पक्ष मे वोट देने का आश्वासन दिया है। वहीं दूसरी ओर भाजपा के दूसरे सहयोगी दल अपना दल (एस) ने अपनी रणनीति का खुलासा नहीं किया है। मंगलवार को पार्टी पदाधिकारियों और विधायकों की बैठक के बाद भी तस्वीर साफ नहीं हो सकी।भाजपा देगी विधायकों को ट्रेनिंग
वहीं दूसरी ओर भाजपा ने भी अपने प्रत्याशियों को जिताने के रणनीति बनाना शुरू कर दी है। इसी कड़ी में बुधवार को भाजपा के सभी विधायकों को राज्यसभा चुनाव में वोट देने की ट्रेनिंग दी जाएगी। साथ ही चुनाव की रणनीति पर भी उन्हें वरिष्ठ नेताओं द्वारा मंत्र दिया जाना है। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडे और पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल भी मौजूद रहेंगे। भाजपा की कोशिश आठ सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के साथ नौंवी सीट पर वोटों का ध्रुवीकरण कराने की होगी हालांकि इसमें वह कितना सफल रहती है, यह मतदान के दिन साफ हो जाएगा। फिलहाल पार्टी की नजरें ओमप्रकाश राजभर के अलावा अपना दल (एस) पर है। राजभर का आश्वासन मिलने के बाद अब अपना दल (एस) को भी मनाने की कवायद शुरू हो चुकी है।शिवपाल को भी आमंत्रणवहीं एक सपा विधायक की ओर से राजधानी के आलीशान होटल में पार्टी विधायकों की डिनर पार्टी आयोजित की गयी है। इसमें सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव को भी आमंत्रित किया गया है। हालांकि शिवपाल ने अब तक राज्यसभा चुनाव में पार्टी लाइन के खिलाफ जाने के कोई संकेत नहीं दिए हैं। वहीं कांग्रेस दल के नेता अजय कुमार 'लल्लू' ने भी पार्टी विधायकों को डिनर पर आमंत्रित किया है। इस दौरान राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस विधायकों को किसे वोट देना है, इसकी रणनीति तय की जाएगी। वहीं कांग्रेस की ओर से मंगलवार को विधानसभा में व्हिप भी जारी कर दिया गया। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस विधायक बसपा प्रत्याशी को वोट देंगे।

Posted By: Mukul Kumar