डीडीसीए में भ्रष्‍टाचार के मामले में वित्‍त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ मोर्चा लेने वाले भाजपा सांसद कीर्ति आजाद को पार्टी से निलंबित कर दिया गया था। अब पार्टी ने कीर्ति को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है। पार्टी ने कीर्ति को दस दिनों की मोहलत देते हुए यह कहा है कि उन्‍हें अनुशासनहीनता और पार्टी का विरोध करने के लिए भाजपा से क्‍यों न निष्‍कासित किया जाए। कीर्ति शुक्रवार को पार्टी के कारण बताओ नोटिस का जवाब दे सकते हैं। भजपा के करीबियों की माने तो नोटिस किसी पार्टी नेता के निलंबन के बाद की जाने वाली मानक कार्रवाई है। डीडीसए मामले में अरूण जेटली पर भ्रष्‍टाचार का आरोप लगा कर उन पर हमला करने वाले कीर्ति आजाद के निष्‍कासन का फैसला उनका जवाब करेगा।


कीर्ति 3 बार रह चुके हैं सांसद बिहार के दरभंगा जिले से तीन बार सांसद रह चुके भाजपा नेता कीर्ति आजाद ने पार्टी को जवाब देने की तैयारी कर ली है। कीर्ति के करीबी सूत्रों की माने तो वह पार्टी मुख्यालय में जल्द ही अपना जवाब भेज देंगे। भाजपा नेता सुब्रहमण्यम स्वामी ने आजाद के कारण बताओ नोटिस का जवाब तैयार करने में मदद की है। कीर्ति आजाद ने डीडीसीए में भ्रष्टाचार के मामले में अरूण जेटली पर कई सवाल उठाए थे। उन्होंने क्रिकेट प्रशासन में कथित गड़बडि़यों को लेकर पार्टी सांसद एवं बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर के अलावा कांग्रेस के राजीव शुक्ला पर भी हमला किया था। पार्टी विरोधी गतिविधियों का मांगा जवाब
भाजपा ने डीडीसए मामले में वित्त मंत्री अरूण जेटली पर उनके कार्यकाल में भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले भाजपा से निलंबित चल रहे सांसद कीर्ति आजाद को पार्टी विरोधी बयान देने और उनकी गतिविधियों के लिए पहले तो पार्टी से निलंबित किया। अब भाजपा ने कीर्ति को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे ऐसा करने की वजह पूछी है। वहीं कीर्ति पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बहकावे में आकर पार्टी की खिलाफत करने का भी आरोप है। ऐसे में कीर्ति आजाद कारण बताओ नोटिस में क्या जवाब देंगे ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

Posted By: Prabha Punj Mishra