- कई थानों का घेराव कर सौंपा ज्ञापन

- नौ जुलाई को पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ। रामशंकर कठेरिया करेंगे हरीपर्वत का घेराव

आगरा। तीसरे दिन भाजपाइयों ने बिगड़ती कानून-व्यवस्था के विरोध में कई थानों का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपाइयों ने सपा सरकार को बर्खास्त करने की मांग की। बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।

जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में किया जगनेर थाने का घेराव

भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम भदौरिया के नेतृत्व में जगनेर थाने का घेराव किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि सपा सरकार में दिनदहाड़े लूट, हत्या, डकैती की घटनाएं हो रही हैं। लोग घरों से लेकर सड़क तक अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। फरियादियों का थाने में उत्पीड़न किया जा रहा है। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग की.इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता महेश गोयल, श्याम सुदर पाराशर, जिला महामंत्री सत्यदेव दुबे, जिला उपाध्यक्ष दिनेश गोयल, देवेन्द्र वर्मा, मुन्नालाल शर्मा, युवा नेता डॉ। लवलेश कुमार, सहित दर्जनों की संख्या में भाजपाई मौजूद रहे। वहीं किरावली रिपोर्टिग चौकी का घेराव कार्यक्रम के जिला संयोजक प्रशान्त पौनियां के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष हितेन्द्र इन्दौलिया, डॉ। रामेश्वर चौधरी, जिला पंचायत सदस्य उमाशंकर माहौर, चौ। रामवीर सिंह, मण्डल अध्यक्ष भीमसेन भगौर, वीरपाल माहुरा, चन्दर शर्मा, जगदीश मित्तल, श्रीओम सोलंकी, अवधेश चाहर, भोला सोलंकी, सहित कई लोग मौजूद रहे।

नौ जुलाई को डॉ। रामशंकर कठेरिया करेंगे हरीपर्वत का घेराव

पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामशंकर कठेरिया नौ जुलाई को बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में हरीपर्वत थाने का घेराव करेंगे। इसको लेकर पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने अपने खंदारी कैम्पस पर मीटिंग कर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान ब्रजक्षेत्र महामंत्री अनिल चौधरी, महानगर उपाध्यक्ष अर्चना अग्रवाल, प्रवक्ता शरद चौहान आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive