डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा allahabad@inext.co.in ALLAHABAD: बोर्ड एग्जाम में स्वकेंद्र समाप्त करने के साथ हर केंद्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। ब्लैक लिस्टेड कॉलेजेस को सेंटर बनाया तो कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा का माहौल बेहतर बनाने के लिए हमने 220 दिन पढ़ाई अनिवार्य कर दिया है। यह बात उप्र के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कही। वह भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र तिवारी के बेटे की शादी में आए थे। उन्होंने कहा कि उप्र में नकल माफियाओं का खेल खत्म कर दिया जाएगा। पुरानी सरकारों पर मढ़ा दोष उन्होंने की पुरानी सरकारों ने प्रदेश में शिक्षा का माहौल खराब किया है। कहा कि अगले साल से एनसीआरटी पैटर्न को लागू कर दिया जाएगा। यह भी कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा विधानसभा की तर्ज पर जीत हासिल करने जा रही है। उन्होंने कहा कि बचे हुए चरणों में वोटर्स को हर हाल में अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए। इस दौरान भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा के माहौल को बेहतर बनाने के लिए भाजपा की सरकार प्रयासरत है।

Posted By: Inextlive