JAMSHEDPUR: टाटा मोटर्स के लिए इंजन बनाने वाली टाटा कमिंस जमशेदपुर प्लांट बीते सोमवार से एक सप्ताह के लिए बंद हो गया. यहां 28 मई से 31 मई तक ब्लॉक क्लोजर रखा गया है. एक जून को ऑफ डे, दो जून रविवार को सार्वजनिक अवकाश रहेगा. कंपनी तीन जून को खुलेगी. इससे पहले सार्वजनिक अवकाश के दिन बीते रविवार को उत्पादन कार्य कराया गया था. इसके एवज में बीते सोमवार को छुट्टी दी गई थी. इस ब्लॉक क्लोजर के समय कंपनी कई महत्वपूर्ण कार्यो को संपादित करेगी. प्रबंधन के मुताबिक शटडाउन में सबसे अहम है बीएस-6 लाइन को बेहतर ढंग से स्थापित करना है. जानकारी हो कि टाटा कमिंस में 300 करोड़ निवेश कर नया बीएस-6 लाइन स्थापित की जा रही है. वर्तमान में बीएस-4 इंजन बनाए जा रहे हैं. बीएस-4 से बीएस-6 में परिवर्तन के अलावा कई नई मशीनें लगाई जाएंगी. नई पाइपलाइन लगाई जाएगी. पुरानी मशीनों का रीकंडीशनिंग किया जाएगा. कंपनी के अंदर सभी नए पुराने सेटअप को बेहतर करना है, ताकि ताकि सुरक्षा के साथ सफ लतापूर्वक उत्पादन किया जा सके.

मेंटेनेंस में लगेंगे 100 कर्मचारी

इस शटडाउन के दौरान कंपनी में करीब 100 स्थायी कर्मचारी सोमवार से लगे हुए हैं. प्रबंधन व विशेषज्ञों के कौशल के अनुसार सभी सेटअप को दुरुस्त किया जाएगा. सभी जरूरी मेजर व माइनर मेंटेनेंस कार्य दुरुस्त किया जाएगा. कुशल कर्मचारी व मेंटेनेंस के सभी कर्मचारी इस कार्य में लगे हुए हैं. गौरतलब हो कि भारत सरकार के नए प्रावधान के तहत 2020 से बीएस-6 के ही इंजन बनेंगे.

Posted By: Kishor Kumar