-जमशेदपुर के तीसरे ब्लड बैंक का उद्घाटन मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने किया

JAMSHEDPUR : ब्रह्मानंद नारायणा मल्टीस्पेशियल्टी हॉस्पिटल में अब ब्लड के लिए पेशेंट्स को भटकना नहीं पड़ेगा। शनिवार को जमशेदपुर के तीसरे ब्लड बैंक का उद्घाटन जल संसाधन तथा पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने किया। उन्होंने ब्रह्मानंद हॉस्पिटल द्वारा पेशेंट्स को दी जाने वाली सुविधाओं की सराहना की। इससे पूर्व ब्रह्मानंद सेवा सदन के ट्रस्टी मोनू भट्टाचार्य ने ब्रह्मानंद व पूर्णिमा नेत्रालय के स्थापना व मिलने वाली सुविधाओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट की ओर से हर साल गरीबों पर कुल ब्0 लाख रुपए खर्च किए जाते हैं। फैसिलिटी डायरेक्टर प्रतीक जैन ने कहा कि इस ब्लड बैंक के खुल जाने से हॉस्पिटल में नियमित रक्तदान शिविर आयोजित कर क्00 फीसदी स्वैच्छिक रक्तदान के आधार पर सुरक्षित खून उपलब्ध कराना है। कार्डियक सर्जन डॉ। परवेज आलम ने हॉस्पिटल की उपलब्धियों से अवगत कराया। इस अवसर पर एमजीएम कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। एसी अखौरी, डॉ। प्याली गुप्ता, डॉ। संतोष गुप्ता, औषधि विभाग के उप निदेशक सुमंत तिवारी, ड्रग इंस्पेक्टर राम कुमार झा, आलोक कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive