बाॅलीवुड एक्टर बाॅबी देओल डिजिटली डेब्यू करने जा रहे हैं। अगस्त में उनकी पहली डिजिटल फिल्म 'क्लाॅस ऑफ 83' रिलीज होगी। यह फिल्म शाहरुख खान के बैनर रेड चिली इंटरटेनमेंट के अंतर्गत बनी है।


मुंबई (आईएएनएस)। अभिनेता बॉबी देओल अगस्त में अपनी आगामी फिल्म, "क्लाॅस ऑफ 83" के साथ डिजिटल दुनिया में प्रवेश करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह फिल्म सुपरस्टार शाहरुख खान के बैनर रेड चिल्ली एंटरटेनमेंट के अंतर्गत बनी है। शुक्रवार को, यह घोषणा की गई कि फिल्म अगले महीने नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन अतुल सभरवाल द्वारा किया गया है। इसके अलावा, "मसाबा मसाबा" भी अगस्त में रिलीज़ होने की उम्मीद है।

अोटीटी पर फिल्मों की लगी लाइन
फिल्म की पटकथा श्रृंखला वास्तविक जीवन पर आधारित है। यह फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता की जिंदगी पर बेस्ड है। इसमें उनकी मां अभिनेत्री नीना गुप्ता भी होंगी। ये सीरीज सोनम नायर द्वारा लिखित और निर्देशित है। इसके अलावा, जान्हवी कपूर-स्टारर "गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल" भी 12 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर के लिए तैयार है। "गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल" भारतीय वायु सेना में पायलट गुंजन सक्सेना के जीवन से प्रेरित है। जान्हवी इसमें लड़ाकू की भूमिका निभा रही हैं। सक्सेना ने 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान अदम्य साहस का परिचय दिया था। शरण शर्मा द्वारा निर्देशित, इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, अंगद बेदी, विनीत कुमार, मानव विज और आयशा रजा भी हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari