अमेरिका के लुईसियाना प्रांत के 55वें गर्वनर बॉबी जिंदल ने आगामी राष्‍ट्रपति चुनाव लड़ने का अनाउंस कर दिया है। अपनी उम्‍मीदवारी की घोषणा करते हुए जिंदल ने कहा कि राष्‍ट्रपति पद की दौड़ में कई अच्‍छे वक्‍ता शामिल हैं अमेरिका ने कुछ अच्‍छे वक्‍ताओं को राष्‍ट्रपति बनाया भी है। लेकिन अब काम करने वालों की जरूरत है।


अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे जिंदलभारतीय मूल के अमेरिकी राजनीतिज्ञ बॉबी जिंदल ने आगामी राष्ट्रपति चुनावों में भाग लेने की घोषणा कर दी है। अपने समर्थकों से घिरे बॉबी जिंदल ने कहा इन चुनावों में ऐसे राजनीतिज्ञ शामिल हैं जो काबिलेतारीफ वक्ता हैं। अमेरिका को पहले भी राष्ट्रपतियों के रूप में अच्छे वक्ता मिले हैं। लेकिन अब वक्त है किसी ऐसे शख्स का जो काम करके दिखाने में विश्वास रखता हो। हिलेरी क्लिंटन पर हमला बोलते हुए जिंदल ने कहा वह और उनके जैसे अन्य उम्मीदवार अमेरिका को विनाश के रास्ते पर ले जा रहे हैं। लांच हो चुकी है फंड रेजिंग वेबसाइट
लुईसियाना गवर्नर बॉबी जिंदल के अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल होने से पहले ही उनके कैंपेन की आधिकारिक वेबसाइट रिलीज हो चुकी है। इस वेबसाइट के पहले पेज पर जिंदल की तरफ से लिखा गया है कि उनके माता-पिता 40 वर्ष पहले अमेरिका यह सोचकर आए थे कि यह आजादी और अवसरों का देश है और वह पूरी तरह से सही हैं. आगे जिंदल लिखते हैं कि वह संघर्ष करना चाहते हैं जिससे बच्चों को अपने माता-पिता के बराबर अवसर मिल सकें. बॉबी जिंदल ने सार्वजनिक रूप से घोषणा की थी कि वह आने वाली 11 जून को इस बारे में खुलकर बताएंगे कि वह राष्ट्रपति पद के चुनाव में शामिल होंगे या नहीं. उन्होंनें कहा था कि अगर वह चुनाव लड़ेंगे तो उनकी कैंडीडेसी सिर्फ इस बात पर निर्भर करेगी कि अमेरिकी जनता एक नई दिशा में जाने को तैयार है या नहीं.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra