Rohit Shetty has a gift for all movie buffs in Gujarat.


इंडियन सिनेमा के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई फिल्म आधी रात में ही रिलीज कर दी गई हो. यह फिल्म है रोहित शेट्टी की 'Bol Bachchan'. पूरे भारत में जहां यह फिल्म 6 जुलाई को रिलीज की गई वहीं गुजरात में यह फिल्म रात के 12 बजते ही रिलीज कर दी गई. दरअसल इस फिल्म को गुजरात में इतनी जल्दी रिलीज करने के पीछे रोहित शेट्टी का आइडिया था. गुजरात में 1 जुलाई से ही जयपार्वती फास्ट शुरू हो गए हैं और गुजरात की महिलाएं पूरे पांच दिन यह फास्ट रखती हैं. यह फास्ट 6वें दिन की शुरुआत होते ही 12 बजे तोड़ा जाता है. ऐसे में रोहित ने गुजराती महिलाओं के इंटरटेनमेंट के लिए फिल्म के दो शो 12 से 3 और 3 से 6 रखवाए.

Posted By: Garima Shukla