नाला सफाई में बरती जा रही लापरवाही, बैठक में पार्षदों ने बताई समस्याएं

ALLAHABAD: शहर को स्मार्ट बनाने, सफाई व्यवस्था बेहतर करने और नाला सफाई को लेकर पार्षदों की बैठक सर्किट हाउस में हुई।

स्मार्ट सिटी प्लान की दी जानकारी

अपर नगर आयुक्त ऋतु सुहास ने पार्षदों को स्मार्ट सिटी के तहत प्रथम चरण में कराए जाने वाले कार्यो की जानकारी दी। उन्होंने स्मार्ट सिटी को लेकर पार्षदों से सुझाव भी मांगा। नगर स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से नाला सफाई अभियान की जानकारी दी गई। पार्षदों से कहा गया कि वे अपने क्षेत्र की समस्या बताएं। ज्यादातर पार्षदों ने नाला सफाई में तली सफाई न होने की शिकायत की।

रेस्टोरेशन का दिया गया आदेश

गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई द्वारा शहर में जगह-जगह सीवर लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़क का रेस्टोरेशन न किए जाने पर पार्षदों ने नाराजगी जताई। गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के अधिकारियों को आदेश दिया गया कि जल्द से जल्द रेस्टोरेशन का कार्य पूरा करें। इस अवसर पर उपाध्यक्ष रतन दीक्षित, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। वीपी सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। अरुण, मुख्य अभियंता सतीश कुमार, आशीष त्रिवेदी, हरभजन सिंह आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive