मथुरा से बीजेपी सांसद और मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी कल गुरुवार रात एक सड़क हादसे का शिकार हो गईं। इस दौरान इस हादसे में एक बच्‍ची की मौत की मौत होने के साथ ही करीब चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा राजस्‍थान के दौसा के करीब हुआ जिसमें हेमा मालिनी की मर्सिडीज कार विपरीत दिशा से आ रही ऑल्टो से टकरा गई।

फिलहाल खतरे से बाहर
जानकारी के मुताबिक मथुरा से भाजपा की सांसद अभिनेत्री हेमा मालिनी कल रात में वृंदावन से जयपुर के लिए रवाना हुई। इस दौरान अभी वह राजस्थान के दौसा के समीप ही पहुंची थी कि विपरीत दिशा से ऑल्टो कार जयपुर से लालसोट की तरफ कार भिड़ गई। रात नौ बजे हुए इस सड़क हादसे में ऑल्टो में सवार बच्ची सोनम (2) की मौत हो गई, जब कि सीमा, हनुमान, शिखा और सोमित गंभीर रूप से घायल हो गए। ऐसे में आल्टो सवार घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया में उपचार हेतु भर्ती कराया गया। वहीं अभिनेत्री हेमा मालिनी को तुरंत जयपुर के अस्पताल ले जाया गया। इस हादसे में अभिनेत्री हेमा मालिनी के सिर में चोट आई है, लेकिन डाक्टरों के मुताबिक वह फिलहाल खतरे से बाहर हैं उन्हें चार टांके लगाए गए हैं।
यहां भी क्िलक करें: in pictures : एक्सीडेंट के बाद कुछ ऐसे जख्मी हुआ हेमामालिनी का चेहरा

मुख्यमंत्री ने जताया दुख
वही सूत्रों के मुताबिक बाद में दूसरे घायालों को भी जिला अस्पताल से जयपुर रिफर कर दिया गया है। जहां पर घायलों का उपचार किया जा रहा है। उनकी भी हालत में पहले से सुधार की खबर आ रही है। पुलिस ने दोनों ही वाहनों को फिलहाल अपनी कस्टडी में ले लिया है। वहीं इस हादसे की जानकारी पाते ही प्रशासनिक अफसरों समेत बीजेपी के कई नेता पहुंचे हैं। इसके अलावा राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी इस हादसे में बच्ची की मौत पर पर गहरा दुख जताया है। इसके अलावा घायलों के जल्द ठीक होने की दुआ की। वहीं आज हेमा मालिनी की दोनों बेटियां व दामाद भी आज जयपुर पहंचेगें। गौरतलब है कि हेमा मालिनी ने 2014 के आम चुनाव में बीजेपी के टिकट पर मथुरा लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर सांसद बनी थी।

Hindi News from India News Desk

Posted By: Shweta Mishra