बाॅक्स ऑफिस पर साल भर में कई बाॅलीवुड फिल्में रिलीज हुईं और इनमें से कुछ ऐसी भी रहीं जो फ्लाॅप साबित हुईं। साल 2019 में रिलीज हुई ऐसी ही फिल्में जो लोगों को पसंद नहीं आई देखें उनकी लिस्ट...


कानपुर। बाॅक्स ऑफिस पर साल 2019 में कई फिल्में रिलीज हुई हैं पर उनमें से जो फ्लाॅप साबित हुईं, उनकी लिस्ट आपको बताते हैं। ऐसी फिल्मों की लिस्ट में कई बड़ी मूवीज का नाम शामिल है, चलिए जानते हैं उनके बारे में...मणिकर्णिका25 जनवरी 2019 को रिलीज हुई फिल्म मणिकर्णिका शायद साल की पहली बिग बजट फ्लाॅप मूवी रही। ये फिल्म कंगना रनौत के डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म थी। बाॅक्स ऑफिस इंडिया के हवाले से कंगना की इस फिल्म को बनाने में 99 करोड़ रुपये की लागत लगी हालांकि इसने ओवरऑल इंडियन बाॅक्स ऑफिस पर सिर्फ 90.81 करोड़ रूपये ही कमाए।कलंककलंक मूवी 17 अप्रैल को रिलजी हुई थी। अभिषेक वर्मन के निर्देशन में ये फिल्म 137 करोड़ रुपये की लागत में बनी है। वहीं बाॅक्स ऑफिस पर इसने सिर्फ 80 करोड़ रुपये ही कमाए और फ्लाॅप साबित हुई।
स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2


टाइगर श्राॅफ की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की बात करें तो ये बड़ी फ्लाॅप फिल्म साबित हुई है। इस फिल्म से तारा सुतारिया और अनन्या पांडेय ने बाॅलीवुड में डेब्यू किया है। फिल्म 10 मई को इसी साल रिलीज हुई थी। फिल्म कुल 65 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और इसने बाॅक्स ऑफिस पर 66.70 करोड़ रुपये की कमाई की है। रिलीज से पहले इस फिल्म को काफी अटेंशन मिली थी फिर भी ये फ्लाॅप रही।सांड की आंखभूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म सांड की आंख 25 अक्टूबर को रिलीज हुई थी। फिल्म 25 करोड़ रुपये के कुल बजट में बनी थी। वहीं इसकी लाइफ टाइम कमाई 23 करोड़ रुपये रही जिस वजह से इसे फ्लाॅप की लिस्ट में रखा गया है।सोनचिड़ियावहीं मल्टी स्टारर फिल्म सोनचिड़िया की बात करें तो इसका लाइफ टाइम कलेक्शन 5.5 करोड़ रुपये ही रहा जबकि इसे बनाने में 28 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। ये फिल्म अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी 1 मार्च को रिलीज हुई थी। इसमें सुशांत सिंह राजपूत, भूमि पेडनेकर व रणवीर शौरी और मनोज बाजपेई लीड रोल में दिखे थे।

Posted By: Vandana Sharma