पिछले काफी दिनों से विवादों में घिरी फिल्‍म 'नानक शाह फकीर' को लेकर अब नया मोड़ सामने आ गया है. दरअसल यह विवाद फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के बीच चल रहा है जिसकी वजह से लीड एक्‍टर टॉम अल्टर धरने पर बैठ गए हैं.

डायरेक्टर का नाम हुआ गायब
पंजाब में बैन हुई फिल्म नानक शाह फकीर अब आपसी विवाद में उलझती जा रही है. इस फिल्म से जुड़े सरताज सिंह पन्नू का कहना है कि इस फिल्म को उन्होंने डायरेक्ट किया है. लेकिन प्रोड्यूसर हरिंदर सिक्का ने उन्हें इसका क्रेडिट नहीं दिया और फिल्म में ट्रेलर में बतौर डायरेक्टर उनका नाम नहीं आया. वहीं पन्नू अब इस विवाद को लेकर हाइकोर्ट पहुंच गए हैं. इधर टॉम अल्टर पन्नू के समर्थन में धरने पर बैठ गए हैं. दिल्ली में धरने पर बैठे टॉम अल्टर ने हाथों में एक बैनर ले रखा है जिसमें लिखा है, फिल्म 'नानक शाह फकीर' हरिंदर सिंह सिक्का का सपना था, लेकिन इसे सरताल सिंह पन्नू ने डायरेक्ट किया था. पवित्र नाम गुरु नानक पर बनी इस फिल्म में सच सामने आना चाहिए.
पंजाब में लगी 2 महीने की रोक
आपको बता दें कि इससे पहले सिखों के पहले गुरु 'गुरु नानक' के जीवन पर आधिरित फिल्म 'नानक शाह फकीर' की रिलीज पर पंजाब सरकार ने दो महीनों की रोक लगा दी. अकाली सरकार ने यह फैसला सिख धार्मिक संघ एसजीपीसी की फिल्म के खिलाफ शिकायत के बाद लिया. पंजाब सरकार का कहना है कि फिल्म 'नानक शाह फकीर' के खिलाफ सिख समुदाय में काफी नाराज़गी है.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari