Legendary Bollywood actor-director Dev Anand has died in London of a heart attack aged 88 family members say.


बी-टाउन में एक बार फिर सबकी आंखे नम हो गई हैं. हार्टअटैक आने की वजह से बॉलीवुड का गाइड यानी एवरग्रीन एक्टर देवानंद को खो दिया है. रविवार को तड़के सुबाह लंदन में 88 बरस के देवानंद ने आखरी सांस ली.गौरतलब है कि देवानंद कुछ दिनों से बीमार थे और चेकअप के लिए वे लंदन आए हुए थे. सूत्रों की माने तो अंतिम सांस लेते वक्त देवानंद का बेटा सुनील उनके पास ही मौजूद था. इतनी ज्यादा उम्र के बावजूद युवा सोच पर जीवन जीने वाले देवानंद ने कई बेहतरीन फिल्में की हैं. उनकी यूनीक स्टाइल की कॉपी आजतक लोग करते हैं. देवानंद को 2001 में पद्मभूषण और 2002 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से नवाजा जा चुका है.

Posted By: Garima Shukla