एक बार फ‍िर पाकिस्‍तान के खुद के बोये बीज ने वहां की धरती पर हलचल मचा दी. खबर है कि पाकिस्‍तान के लाहौर में बसी देश की सबसे बड़ी ईसाई कॉलोनी योहानाबाद में आज रविवार को दो गिरिजाघरों में बम धमाकों हुए. रविवार को चर्च में खास प्रार्थना के दौरान तालिबानी आतंकियों की ओर से किए गए आत्मघाती हमलों में कम से कम 10 लोग मारे गए हैं वहीं 20 अन्य लोग घायल हो गए हैं.

घायलों को कराया गया अस्पताल में भर्ती
जानकारी है कि रविवार को अज्ञात हमलावरों ने प्रार्थना के दौरान योहानाबाद इलाके में स्थित रोमन कैथोलिक चर्च और क्राइस्ट चर्च को अपनी दहशतगर्दी का निशाना बनाया. धमाके के बाद चर्च में भगदड़ मच गयी. इससे डरे हुए लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे. बताया जा रहा है कि विस्फोटों में एक पुलिसकर्मी समेत कम से कम पांच लोग मारे गए हैं. इनके अलावा महिलाओं व बच्चों समेत करीब 40 अन्य लोगों के घायल होने की भी खबर है. घायलों को आनन-फानन में लाहौर के जनरल अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया है.
भड़की भीड़ ने एक संदिग्ध को पीट-पीटकर मार डाला
शुरुआती रिपोर्टों में पता चला है कि दो आत्मघाती हमलावरों ने इस हमले को अंजाम दिया है. वहीं हमले में कथित रूप से शामिल एक युवक को गुस्साई भीड़ ने पीट-पीट कर मार भी डाला है. इतना ही नहीं भीड़ ने मारने के बाद उसके शव को आग के हवाले कर दिया. इसी के साथ विस्फोट स्थलों से दो संदिग्धों को गिरफ्तार भी किया गया है. एक खबर के अनुसार तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान से अलग होकर बने समूह जमातुल अहरार ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.
इससे पहले भी अल्पसंख्यक समुदाय पर हुए हैं हमले
बताते चलें कि पाकिस्तान के सबसे बड़े ईसाई रिहायशी इलाके योहानाबाद में कम से कम दस लाख लोग रहते हैं. इससे पहले भी पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदायों को लंबे समय से चरमपंथियों और आतंकवादी समूहों की ओर से निशाना बनाया जाता रहा है. इसी क्रम में 2013 में भी पेशावर के कोहाटी गेट इलाके में आल सेंट्स चर्च पर दो आत्मघाती हमलों को अंजाम दिया गया था. इन हमलों में 80 लोग मारे गए थे. इनके अलावा 100 से अधिक लोग घायल हुए थे.

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma