मुंबई के कोलाबा में स्‍थित 31 मंजिला आदर्श बिल्‍डिंग को गराने का आदेश हुआ है। बॉम्‍बे हाईकोर्ट में चली लंबी सुनवाई के बाद आखिरकार शुक्रवार को अदालत ने इस विवादित इमारत को गिराने का आदेश दे दिया है।


12 हफ्ते का मिला समयबॉम्बे हाईकोर्ट ने शुक्रवार को विवादित आदर्श सोसायटी गिराने का आदेश दे दिया है। हाईकोर्ट के इस आदेशक के बाद जब आदर्श सोसायटी के तरफ से इस पर अपना पक्ष रखा गया तो बॉम्बे हाईकोर्ट ने अपने फैसले पर खुद ही स्टे देते हुए लोगों को 12 हफ्ते का समय दिया है ताकि वो उपरी अदालत में अपील कर सकें।घोटाला हुआ था उजागर
इस सोसायटी को दक्षिण मुंबई में सेना से सेवानिवृत्त हुए तथा कार्यरत लोगों के लिए बनाया गया था। लेकिन बाद में इस सोसायटी में फ्लैट आवंटन में घोटाले सामने आए थे साथ ही दस वर्ष की अवधि में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण तथा उच्च-स्तरीय राजनेता, नौकरशाह, सेना के अधिकारी आदि ने मिलकर नियमों को तोड़-मरोड़ दिया और कौड़ियों के दाम पर अपने नाम से इसमें फ्लैट ले लिया।सोसायटी को लेकर आए फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कहा कि मैं इस पर कुछ नहीं कहना चाहता।inextlive from India News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari