नेता जी सुभाषचंद्र बोस पर बनी वेब सीरीज Bose : Dead/Alive का दूसरा ट्रेलर आ गया है। इस ट्रेलर में नेता जी का गांधी नेहरू और कांग्रेस के साथ कैसा रिश्‍ता था इससे जुड़े कई राज उजागर किए गए हैं।


नेता जी की जिंदगी से जुड़े हैं कई राजनेता जी सुभाषचंद्र बोस के जीवित होने और मौत को लेकर हमेशा ही रहस्य बना रहा। गांधी जी से उलट अपनी अलग विचारधारा के साथ अंग्रेजों से लड़ाई करने वाले नेताजी अचानक गायब हो गए थे। फिलहाल एक वेब सीरीज Bose : Dead/Alive के तहत नेताजी की जिंदगी के कुछ अनछुए पहलुओं को दिखाया जाएगा। इस वेब सीरीज का दूसरा ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। जबकि पहला ट्रेलर अगस्त में आ गया था। ट्रेलर देखने के बाद आपको यह सीरीज देखने की उत्सुकता बढ़ जाएगी क्योंकि इसमें गांधी, नेहरू और कांग्रेस से जुड़े अहम राज देखने को मिलेंगे।2. गांधी से था मतभेद
सुभाषचंद्र बोस को महात्मा गांधी की अहिंसा वाली विचारधारा कभी पसंद नहीं आई। इस वेब सीरीज में दिखाया जाएगा कि कैसे गांधी और बोस में मतभेद हुआ। बोस जहां लड़कर आजादी लेना चाहते थे, वहीं गांधी से अहिंसा के रास्ते आजादी के सपने देख रहे थे। 4. क्या नेहरू बनने देते बोस को प्रधानमंत्री


साल 1945 में जब नेताजी के मरने की खबर आई तो पूरे देश में हलचल मच गई। किसी को इस बात पर यकीन नहीं हुआ कि नेताजी हमारे बीच नहीं रहे। खैर इस बात का प्रमाण आजतक नहीं मिल पाया। ट्रेलर में आप देखेंगे कि कैसे नेहरू लार्ड माउंटबेटन से बात करते हैं जिसमें माउंटबेटन नेहरू से पूछते हैं कि अगर नेताजी जिंदा है तो क्या उन्हें प्रधानमंत्री बनने दिया जाएगा। नेहरू के पास इसका कोई जवाब नहीं होता।5. जिंदा व्यक्ित की होती है जासूसीBose : Dead/Alive वेब सीरीज में दिखाया गया कि नेताजी की पत्नी ने कभी नहीं माना कि वह मर चुके हैं। उनकी पत्नी का कहना था कि, कभी भी मरे हुए व्यक्ित की जासूसी नहीं की जाती। इसका मतलब था कि वो जिंदा थे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari