वैसे तो हम आए दिन बॉलिवुड मूवीज के हॉलिवुड मूवीज से इंस्‍पायर होने की बातें सुनते रहे हैं पर बात अगर अवार्ड विनिंग मूवी The Lunchbox की हो तो हैरानी होती है. सुनने में आया है कि लंचबाक्‍स की स्‍टोरी और पोस्‍टर हॉलिवुड मूवी लूपर की कॉपी हैं. दूसरी फिल्‍म है अक्षय कुमार की Boss जिसका टाइटिल ट्रैक ही MIA Bad Girls के वीडियों ये चुराया गया बताया जा रहा है.

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में हॉलीवुड से ‘इंस्पिरेशन’ लेना एक आम बात है. इसका सबसे लेटेस्ट एग्जाम्पल है अक्षय कुमार की अपकमिंग मूवी बॉस का टाइटल ट्रैक, जो काफी हद तक एमआईए बैड गल्र्स (2012) के ऑफीशियल वीडियो जैसा ही है. इस ट्रैक में अक्षय को कार के ऊपर खड़े दिखाया गया है और वह कार पर बहुत ही अजीब से पोज बनाकर सवारी कर रहे हैं.

एक सोर्स का कहना है, ‘ऐसा लगता है कि यह सीन पूरी तरह से एमआईए बैड गर्ल्स के वीडियो से उठाया गया है.’ हालांकि, अक्षय के करीबी सोर्सेज का कहना है कि टीम को इस बात की कोई इंफॉर्मेशन नहीं थी कि यह सीन किसी वीडियो से मिलता-जुलता है. एक सोर्स के मुताबिक, ‘हमने स्क्रिप्ट पर बहुत मेहनत से काम किया है और मूवी का टाइटल टैक किसी भी वीडियो की कॉपी नहीं है.’
Another strange coincidence
रितेश बत्रा की अवॉर्ड-विनिंग मूवी द लंचबॉक्स के बारे में कहा जा रहा है कि यह मूवी भी हॉलीवुड मूवी लूपर से इंस्पायर्ड है. बात सिर्फ स्टोरी तक ही लिमिटेड नहीं है इन मूवीज के पोस्टर्स में भी काफी सिमिलैरिटीज हैं.

हालांकि मूवी के प्रोड्यूसर्स में से एक, गुनीत मोंगा का कहना है, ‘यह हमारे डिजाइनर्स का ओरिजनल वर्क है और हमें इस बात का कोई आइडिया नहीं है कि यह किसके जैसा दिखता है.’

Posted By: Kushal Mishra